प्रदेश

छह माह बीत जाने के बावजूद ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को मुआवजा देना भूली सरकार, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना १७ जुलाई ;अभी तक; पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम देवलपुर एवं मौकछ के ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को छह माह बीतने के बाद भी क्षतिपूर्ति राषि नहीं मिली जिससे परेषान होकर किषानों ने जिला मुख्यालय पन्ना पंहुचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है तथा तत्काल मुआवजा राशि दिलाये जाने की मांग की है।

किसानों ने बताया कि फरवरी 2024 में ओलावृष्टि के कारण किसानों की समस्त फसलें नष्ट हो गई थी एवं मकानों के खपरैल भी नष्ट हो गये थे जिसका शासन द्वारा ओलावृष्टि की का सर्वे कराया गया था तथा तत्काल पीड़ित किसानो को राशि देने की घोषणा भी की गई थी लेकिन छह माह बीत जाने के बावजूद आज दिनांक तक ओला वृष्टी की राशी किसानो को भुगतान नही की गई। जिसको लेकर किसानो ने ज्ञापन सौपकर तत्काल राशि दिलाये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button