प्रदेश

पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत पक्षियों को बचाने की मुहिम जारी, शासकीय महाविद्यालय के ग्राउंड में वृक्षों पर बांधे सकोरे

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर ७ जून ;अभी तक;  भारत स्काउट गाइड जिला संघ द्वारा स्काउट गाइड के नियम जिसके अंतर्गत प्रत्येक स्काउट गाइड का नियम है कि स्काउट/गाइड पशु पक्षियों का मित्र एवं प्रकृति पर्यावरण का संरक्षण करता है इन स्काउट गाइड के नियमों के अनुसार मंदसौर जिला संघ पूरी मुस्तैदी से पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर रहा है। इसी तारतम्य में शासकीय महाविद्यालय मंदसौर के ग्राउंड में वृक्षों पर सकोरे बांधने वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय की  जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष नरेश चंदवानी, भाजपा जिला मुख्य आयुक्त स्काउट अंशुल बैरागी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला मंदसौर स्काउट गाइड प्रभारी  दीपिका (शिल्पा)बैरागी, जिला स्काउट कमिश्नर एमपी जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाबी, जिला गाइड कमिश्नर सुश्री सलमा शाह, सहायक कमिश्नर स्काउट राहुल माली, लोकेंद्र फिजिकल अकादमी के संचालक लोकेंद्रसिंह राजपूत, मंदसौर फिजिकल अकादमी के संचालक जयंत माली, विनर फिजिकल एकेडमी संचालक आर. एन. गुर्जर एडवोकेट, सहसचिव सुरेश भावसार सहित मंदसौर में संचालित आर्मी अकैडमी सेंटर के कोऑर्डिनेटर डायरेक्टर और प्रतिभागियों ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर पशुओं की पक्षियों को बचाने की मुहिम में अपनी सहभागिता की।
इस कार्यक्रम में अकादमी के संचालकों ने एवं प्रतिभागियों ने कालेज जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी ,जिला आयुक्त अंशुल बैरागी ने कहा कि मंदसौर जिले का सबसे बड़े खेल मैदान जिसमें पानी की परेशानी आ रही है ,ट्रैक में भी पत्थर और गड्ढे हैं और उनके उपकरणों की भी कमी को शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा।  आभार प्रदर्शन जिला गाइड कमिश्नर सलमा शाह ने किया। उक्त जानकारी स्काउट गाइड जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने दी।

Related Articles

Back to top button