प्रदेश

ग्राम पंचायत जनवार में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा एक ही माह मे मटेरियल के नाम पर भुगतान हो गई उनतीस लाख की राशि

दीपक शर्मा

पन्ना ४ सितम्बर ;अभी तक ;  जिले की ग्राम पंचायतों में व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है। मनमाने ढंग से मजदूरी तथा मटेरियल की राशि के फर्जी बिल बाउचर बनाकर सरपंच, सचिव, उपयंत्री द्वारा लगातार फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। लोगो द्वारा लगातार शिकायते करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है।

इसी प्रकार का मामला पन्ना जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत जनवार का प्रकाश मे आया है। जहां पर जुलाई 2024 में मटेरियल खरीदी के नाम पर 29 लाख का भुगतान दिखाया गया है। जबकी जो निर्माण कार्य हुए है। सब मनमाने ढंग से कराये गये है। फर्जी बिल बाउचर मटेरियल के नाम पर लगाकर भुगतान दर्शाया गया है। जिसमें जुलाई माह में ही वृक्षा रोपण, चेक डेम निर्माण, गिरेवियन टैंक, सहित अनेक निर्माण कार्यो के नाम पर मटेरियल की राशि बजरंग ट्रैडर्स तथा यादव टै्रडर्स बिलखुरा के नाम पर बिल लगाकर राशि आहरित की गई है।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत जनवार में लगातार फर्जीवाड़ा चल रहा है। क्योकि उक्त ग्राम पंचायतो में अशिक्षित एवं दलित सरपंच है, जिसका पूरा फायदा सचिव, उपयंत्री रोजगार सहायक, तथा ग्राम के ही कुछ दबंग लोग उठा रहें है। उन्हे जनपद पंचायत के अधिकारीयों तथा जिला पंचायत के कुछ अधिकारीयों का संरक्षण प्राप्त है। इसी लिए सबसे अधिक राशि भी इसी ग्राम पंचायत को विभिन्न कार्यो के नाम पर दी जाती हैं और उक्त राशि में व्याप्क स्तर पर फर्जीवाड़ा किया जाता है। स्थानीय लोगो ने संबंधित मामले की जांच कराये जाने तथा कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button