प्रदेश

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ग्राम सभा मे उपसरपंच सहित ग्रामीणो ने किया हंगामा, ग्राम सभा का किया बहिस्कार

दीपक शर्मा

पन्ना १७ अगस्त ;अभी तक ;  मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण विभाग ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्रामो का विकास करना मुख्य उद्देश्य है तथा ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम विकास को लेकर योजनाए बनाना कौन कौन से निर्माण कार्य ग्राम में किया जाना चाहीए। यह ग्राम सभा के माध्यम से तैयार किया जाता है। लेकिन पन्ना जिले मे मनमानी मची हुई है। सरपंच, सचिव द्वारा मनमाने ढंग से निर्माण कार्य कराये जाते है तथा उपसरपंच, पंच एवं आम जनता को ग्राम सभाओं मे नही बुलाया जाता है। रजिस्टर में मनमाने ढंग से प्रस्ताव डालकर औपचारिका पूरी कर ली जाती है तथा लगातार भ्रष्टाचार किया जाता है।

इसी प्रकार का मामला पवई जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ का प्रकाश मे आया है। जहां पर सरपंच सुनील रैकवार तथा रोजगार सहायक पंकज तिवारी द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किया जाता है। उक्त मामले को लेकर स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जनपद सदस्य सहित उपसरपंच, पंच एवं ग्रामीणो द्वारा सरपंच की मनमानी को लेकर जमकर विरोध किया तथा अनेक आरोप लगाये सिजमें उल्लेख किया गया कि ढिमौरा मोहल्ला में फर्जी रशीद काटकर साठ हजार रूपये की राशि वसूल की गई। बाजारी बैठकी के नाम पर लेकिन उक्त राशि ग्राम पंचायत के मद में जमा नही की गई।

इसी प्रकार स्ट्रेट लाईट की राशि में भी घोटाला किया गया। खंबो मे लाईट की डोरी जो लगाई गई। उसकी कीमत बीस हजार रूपये है लेकिन अस्सी हजार रूपये के फर्जी बिल बाउचर लगाये गये। इसके अलावा तलाबो मे साफ सफाई के कर्यो के नामो पर फर्जी मजदूरो को भुगतान किया गया तथा जिन मजदूरो द्वारा काम किया गया। उन्हे मजदूरी नही दी गई। मनरेगा योजना के कार्यो में जैसे खेत तालाब, मेड़ बंधान, के कार्यो के नाम पर फर्जीवाडा किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत में अनेक प्रकार से भ्रष्टाचार किया गया है।

उक्त मामले की शिकायत जनपद पंचायत में की गई थी। जिसकी जांच भी तनपद पंचायत के तीन सदस्यीय दल द्वारा की गई थी। लेकिल अभी तक संबंधितो पर कोई कार्यवाही नही की गई है। संबंधित मामले मे अनेक लोगो ने कार्यवाही करने की मांग की है। जिसमें मुख्य रूप से जनपद सदस्य कमलेश तिवारी, उपसरपंच दीपेन्द्र त्रिपाठी, राम गोपाल सिंगरोल, जुम्मन सिंगरोल, बहोरी सिंगरोल, खुशीलाल गौतम, मुन्ना पान्डेय, रोहित गर्ग, सहित अन्य लोगो ने सरपंच के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button