प्रदेश

अवैध रूप से पशु परिवहन करने वाले चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

दीपक शर्मा

पन्ना एक अगस्त ;अभी तक; पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध रूप से गौवंश का परिवहन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना कोतवाली पन्ना में 04 आरोपियों के विरूद्ध अवैध रूप से पशु परिवहन करते पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

अधिकारीयों के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना के नेतृत्व में थाना कोतवाली पन्ना पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 31/07/24 की रात्रि में मोटवा जंगल के पास से एक ट्रक को रोका गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त ट्रक में सवार चारो व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुये सभी के नाम पता पूँछे गये जिसमे उक्त आरोपीयों द्वारा अपना नाम गिरफ्तार आरोपी संतोष पिता भंवरलाल लोदा निवासी कुलपुरा तहसील सारंगपुर जिला राजगढ़ मोहम्मद मस्ताना पिता मोहम्मद गौस निवासी पेन्टर कॉलोनी निजामाबाद रूरल, तेलंगाना, शेख मैनुद्दीन पिता शेष अब्दुल निवासी शेखपिपरी थाना मोदल जिला आदिलाबाद, तेलंगाना सलीम पिता आमिर खान निवासी हटा, दमोह पुलिस टीम द्वारा मामले में उक्त चारो आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली पन्ना में गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं पशुक्रूरता अधिनियम के अतंर्गत्त अप.क्र. 773/24 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त एक ट्रक कीमती करीब 30 लाख रूपये एवं अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे कुल 62 नग गौवंश को जप्त किया गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली के अलावा चौकी प्रभारी सिविलि लाइन उनि शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, प्र.आर. लक्ष्मी यादव, आर. रामगोपाल शुक्ला एवं थाना कोतवाली पन्ना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button