प्रदेश

देव डूगंरी मां गार्डन मे सामाजिक संस्थाओं द्वारा पौधारोपण किया गया

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर ४ अगस्त ;अभी तक;  पौधारोपण कर उनके संरक्षण करना सबसे महत्पुण दायित्व होता है, जो भी संस्थाएं पौधरोपण मे सहभागीता करे उन्हे पौधा संरक्षण का दायित्व निभाना चाहिए अन्यथा पौधरोपण निरर्थक है उक्त बात हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर रेवास देवड़ा रोड़ स्थित देवडूंगरी माता के मंदिर क्षेत्र मे मां गार्डन मे सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित वृहद पौधारोपण करते मालवा स्वामी पं.    कृष्णवल्लभ शास्त्री ने कही।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनधी गौरव अगवाल ने कहा की पौधा रोपण से हरियाली बढ़ेगी तो मां के मंदिर क्षेत्र की पहाड़ीयां मनमोहक होगी और प्रकृति के नजारें के साथ ही आंगतुक भक्तों को मातारानी के दर्शन का लाभ मिलेगा।ं विगत एक माह से चल रहे देवडूगंरी माताजी के दरबार मे 4 अगस्त 2024 रविवार को प्रातः 10.30 बजे महाआरती दर्शन के बाद व 11.30 बजे मां गार्डन देव डूंगरी माताजी मंदिर परिक्षेत्र मे एक पौधा मां के नाम जन एवं संस्कृति समिति एवं रूरल पब्लिक सर्विसेस संस्था, एवीएस ग्रुप सेवा संस्था, प्रियदर्शन सामाजिक संस्था, डबको, एमआईटी प्रोफेसर परिवार, ग्राम पंचायत दाउदखेड़ी द्वारा संयुक्त वृहद पौधारोपण किया गया। सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा प्रदान राशि से विकसीत मां गार्डन मे गड्डे खोदने के साथ ही पौधों की व्यवस्था जन एवं संस्कृति समिति द्वारा की गई।
ये रहे मां गार्डन मे पोधारोपण मे शामिल
हरियाली अमावस्या पर मां गार्डन मे कई धर्म प्रेमी माताजी के भक्त एवं पर्यावरण प्रेमी स्वयंसेवी तथा सामाजिक संगठनों के आहवान पर पौधरोपण कार्यक्रम मे भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, जनपद सदस्य शिवराजसिंह राणा घटावदा, सांसद प्रतिनिधी गौरव अग्रवाल, बंशी राठौर, मालवा स्वामी पंडित     कृष्णवल्लभ शास्त्री, मनीष भावसार, राधेश्याम मारू पत्रकार, सरंपच दिनेश जाट, सरपंच ईश्वर जाट, जगदीश बैरागी, उषा सौलंकी, दिनेश सौलंकी, नरेन्द्रसिंह राठौर, बंसतीलाल भाटी, सुरेश बैरागी, कन्हैयालाल बैरागी, पंण्डा ईश्वर मीणा, मातारानी के घोला बंशीलाल, विघुतलता गुप्ता, रामेश्वर सौलंकी, रामजी आदी ने मां के नाम एक पौधा रोपण कार्यक्रम मे सहभागिता की गई।

Related Articles

Back to top button