प्रदेश

एक पौधा मां के नाम अभियान, कलेक्टर एवं एसपी ने किया पत्रकारों के साथ पौधारोपण

आशुतोष पुरोहित

खरगोन 9 जुलाई ;अभी तक;   प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में संपूर्ण मध्यप्रदेश में एक पौधा मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक की धर्मराज मीणा ने 09 जुलाई को पुराने पीआरओ कार्यालय परिसर खरगोन में सभी पत्रकार साथियों के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, एसडीएम श्री भास्कर गाचले एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एमआर निगवाल ने भी पत्रकारों के साथ पौधारोपण किया तथा लगाए गए पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी सामाजिक संगठन, संस्थाओं, नागरिकों एवं आमजन से अपील की कि वे एक पौधा मां के नाम अभियान में शामिल हों और अपनी धरती माता को हरा-भरा बनाए रखने तथा अपनी मां की स्मृति में एक पौधा अवश्य लगाएं। पौधा लगाने के साथ ही मोबाइल से स्वयं की पौधे के साथ फोटो लें और उसे प्रदेश शासन के वायुदूत मोबाइल एप पर अपलोड अवश्य करें। उन्होंने पौधे लगाने के साथ ही पौधों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की अपील की और कहा कि आज लगाए गए पौधे सुरक्षित रहेंगे तो भविष्य में बड़े वृक्ष बनेंगे और हमें शुद्ध हवा देने के साथ ही फल और छाया देंगे।

Related Articles

Back to top button