प्रदेश

नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष पर पुलिसकर्मी को धमकाने का प्रकरण दर्ज

अरुण त्रिपाठी

रतलाम, 11 जुलाई ;अभी तक;  शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पोरवाल के खिलाफ पुलिसकर्मी को धमकाने के आरोप में प्रकरण दर्ज कर लिया है। एक दिन पहले ही नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष द्वारा कार के कांच तोड़ने व पुलिसकर्मी को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था। उन्होंने गायत्री टॉकीज रोड स्थित अपने घर के बाहर वाहन खड़े करने से नाराज होकर तोडफोड और पुलिसकर्मी से अभद्र व्यवहार किया था।

                            स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक ने बताया कि दीनदयाल नगर थाने पर पदस्थ आरक्षक अजीत सिंह ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार 6 जुलाई की रात नगर सैनिक शादाब के साथ अजीत सिंह सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र में समय पर दुकानें बंद करने का कहकर गायत्री टॉकीज रोड से जा रहा था। इस दौरान आरोपी दिनेश पोरवाल टॉकीज के गेट व बोर्ड पर पत्थर फेंकते दिखा। पत्थर फेंकने से मना करने पर दिनेश पोरवाल ने गाली-गलोच कर पत्थर फेंका, जिससे कार के कांच टूट गए। आरोपी दिनेश पोरवाल ने पुलिसकर्मी से कहा, यहां क्यों रुका, बुला तेरे एसपी को, तू होता कौन है ? घर जाने का कहने पर दिनेश ने धमकाया। इस दौरान भीड़ लग गई और किसी ने वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने आरोपी दिनेश पोरवाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 132, 125, 324 (4) व 351 (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
———————

Related Articles

Back to top button