प्रदेश

पोरवाल दम्पति मोटरसाइकिल से गंगासागर यात्रा पर

महावीर अग्रवाल

 

मन्दसौर २३ सितम्बर ;अभी तक ;   मंदसौर निवासी जगदीश पोरवाल अपनी पत्नी डालर पोरवाल के साथ मोटरसायकल से गंगासागर (पश्चिम बंगाल) पहुंच गये है। पोरवाल दम्पत्ति की यह साहसिक मोटरसायकल भारत यात्रा चार धाम एवं 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिये 23 अगस्त को मंदसौर से निकली है। आज यात्रा के 30 दिनों में वे भारत के 8 हजार कि.मी. का सफर तय चुके है।

इस दौरान पावागढ़, डाकोरजी, चोटीला, गिरनारजी, सोमनाथ, द्वारकाजी, अम्बाजी, नाथद्वारा, चारभुजाजी, ओम बन्ना, पुष्करजी, खाटू श्याम, मेहंदीपुर बालाजी, रणथम्बोर, आंवलखेड़ा, मथुरा, सोरमजी, शुक्रताल, हरिद्वार, यमनोत्री, गंगोत्री, उत्तरकाशी, केदारनाथ, त्रियुगीनारायण, तुंगनाथ, बद्रीनाथ, रानीखेत, नेनीताल (केंचीधाम), नेमीशारण्य, चित्रकुट, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतामढ़ी, देवघर, कोलकाता होते हुए गंगासागर पहंुच चुके है। इस दौरान यात्रा में जगह-जगह पर उपस्थित श्रद्धालुओं को पक्षी बचाओ आंदोलन के पेम्पलेट वितरित कर पक्षियों के लिये जलपात्र लगाने का आग्रह कर रहे है।

Related Articles

Back to top button