प्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के दोस्त-मरांडी
दीपक शर्मा
पन्ना १७ जून ;अभी तक; -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के दोस्त है।उन्होंने अपने नौ साल के शासन काल मे देश की जनता के लिए सैकड़ों योजनाएं बनाई है जो अब जनता के समृद्धि और देश के विकास के लिए संचालित है। यह बात आज पन्ना में मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।उन्होंने कहा की मोदी के राज में देश मे इंसान तो क्या जानवर भी सुरक्षित रहेंगे।इस मौके पर उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी,जिला पंचायत अध्यक्ष मीनाराजे सिंह परमार,कटनी नगर निगम के पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामऔतार पाठक एवं पन्ना ओर कटनी भाजपा जिला अध्यक्ष भी उपस्थित थे।
होटल मोहन राजविलास में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री मरांडी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश की 80 करोड़ की आवादी को राशन पहुचाने का काम किया है साथ ही आठ करोड़ गरीब लोगों के घर मे नल से जल पहुचाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने कोरोना काल मे लोगों को फ्री वैक्सीन दें कर लोगों की जान बचाई है।उनके शासनकाल में देश की दुनियां में ख्याति बढ़ी है।उन्होंने कहा कि उनके पहले देश मे बम बरसते थे लेकिन मोदी के आने के बाद अब अमन चैन ओर शांति का माहौल है,देश तरक्की की राह पर चल रहा है।