प्रदेश

श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में श्रद्धा व उमंग के साथ मना यशोदा के नन्दलाल का जन्मोत्सव 

महावीर अग्रवाल

 मन्दसौर २७ अगस्त ;अभी तक ;   सिन्धी हिन्दू समाज की प्रमुख धर्म पीठ श्री प्रेमप्रकाश पंथ की मन्दसौर शाखा श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव श्रद्धा, उमंग एवं धार्मिक भावनाओं के साथ मनाया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए श्री प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शिवानी ने बताया कि पूर्ण श्रद्धा के साथ लड्डू गोपाल की प्रतिमा को पंचामृत, दूध व गंगाजल से स्नान कराकर अबीर, गुलाल, कंकु लगाकर अभिषेक किया व नूतन वस्त्र, नवीन अलंकार, आभूषण पहनाकर झूला पालना में  लड्डू गोपाल को रखकर पर्दा लगाया गया।

भगवान के जन्म का समय 12 बजे के पूर्व दरबार साहिब की सभी लाइट बंद कर यशोदा के लाल लड्डू गोपाल को ‘‘ आलकी के पालकी जय कन्हैयालाल की’’ के उद्घोष के साथ ठीक रात्रि 12 बजे लाईटों की जगमगाहट में जैसे ही पर्दा हटाया गया तो अत्यन्त ही सुन्दर रूप से सजधज कर सोलह श्रृंगार के साथ लड्डू गोपाल मानो साक्षात प्रकट हुए हो। सभी ने भगवान के बाल रूप को निहारा तथा जयकारे लगाये।  श्री प्रेमप्रकाश सेवा महिला मण्डली की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा पमनानी के सानिध्य में महिलाओं ने मंगल गीतों, सिन्धी लांडे के साथ आरती कर भगवान श्री कृष्ण को अत्यंत ही प्रिय प्रसाद माखन मिश्री एवं अमृतमयी खीर का भोग अर्पित किया।
शिवानी ने बताया कि जहां एक और भगवान श्री कृष्ण के सुंदर स्वरूप के संगत ने दर्शन कर सराहा वहीं दूसरी ओर भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप में अनेक परिवारों की माताओं, बहनों ने अपने बच्चों को भगवान श्री कृष्ण जैसा सजाकर वातावरण को ओर भक्तिपूर्वक बना दिया। इसमें मोनल चंदानी, निधी बाबानी ,जतिन बालानी, सक्षम बाबानी, परी बाबानी, महक बाबानी, हृदय व पार्थ बाबानी, गर्व चंदानी, प्रांजल होतवानी, निशी लालवानी, वैदिक सेवानी, पार्थ होतवानी, जीविका गिदवानी, महक मनवानी, लवी व कृष्णा गिदवानी, महर बाबानी, लक्षिता मनवानी, महक मनवानी, हीर लालवानी राधा-कृष्ण बने। सभी ने भगवान के भजनों एवं गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर संगत का मनमोह लिया। सभी बच्चों ने सामूहिक केक प्रसाद अर्पित किया व लड्डू गोपाल की आरती की। बड़ी संख्या में संगत ने बाल लड्डू गोपाल को पालना झूलाकर भगवान
श्री कृष्ण के दर्शन कर मानव जाति में सुख-शांति-समृद्धि की मंगलमयी कामना एवं अंचल में बारिश व श्री कृष्ण जन्मोत्सव सदैव उत्साह आनंद उमंग का पल्लव (अरदास) पाकर प्रसाद वितरण किया गया। आभार प्रदर्शन महिला मण्डली प्रमुख श्रीमती पुष्पा पमनानी एवं सुरेश बाबानी ने प्रकट किया

Related Articles

Back to top button