प्रदेश
इंदौर-बान्द्रा टर्मिनस-इंदौर स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ
महावीर अग्रवाल
मंदसौर एक जून ;अभी तक; ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए इंदौर से बान्द्रा टर्मिनस के मध्य गाड़ी संख्या 09048/09047 इंदौर बान्द्रा टर्मिनस इंदौर स्पेशल दोनों दिशाओं में दो-दो फेरे स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 09048 इंदौर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 02 जून, 2024 रविवार एवं 04 जून, 2024 मंगलवार को इंदौर से 19.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(19.40/19.42), उजजैन(20.25/20.30), नागदा(21.15/21.17), रतलाम(21.55/22.05) होते हुए अगले दिन अर्थात सोमवार एवं शुक्रवार को 08.50 बजे बान्द्रा टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09047 बान्द्रा टर्मिनस इंदौर स्पेशल 03 जून, 2024 सोमवार एवं 05 जून, 2024 बुधवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(22.00/22.02), रतलाम(23.40/23.45), नादगा( 00.25/00.27), उज्जैन(01.30/01.35) एवं देवास(02.11/02.13) बजे होते हुए अगले दिन अर्थात मंगलवार एवं गुरुवार को 04.40 बजे इंदौर स्टेशन पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरुच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 18 स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।
इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग 01 जून, 2024 को सायं 16.00 बजे से आरंभ हो जाएगी।