प्रदेश

*16 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित* 

महावीर अग्रवाल
 मंदसौर २ सितम्बर ;अभी तक ;   यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्‍यान में रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जा रही 16 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्‍तारित की जा रही है। रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री खेमराज मीणा ने बताया कि
विस्‍तारित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसारहै:-
1.      गाड़ी संख्‍या 09621 अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस साप्‍ताहिकस्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 25 अगस्‍त निर्धारित था अजमेर से प्रति रविवार को 29 दिसम्‍बर, 2024 तक चलेगी
2.      गाड़ी संख्‍या 09622 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर साप्‍ताहिकस्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 26 अगस्‍त निर्धारित था बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति सोमवारको 30 दिसम्‍बर,2024 तक चलेगी
3.      गाड़ी संख्‍या 09653 अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस साप्‍ताहिकस्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 28 सितम्‍बर, 2024 निर्धारित है अजमेर से प्रतिशनिवार को 05 अक्‍टूबर से 28 दिसम्‍बर, 2024 तक चलेगी
 4.      गाड़ी संख्‍या 09654 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर साप्‍ताहिकस्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 29 सितम्‍बर, 2024 निर्धारित है, बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति रविवार को 29 दिसम्‍बर, 2024 तक चलेगी
5.      गाड़ी संख्‍या  09625 अजमेर दौंड साप्‍ताहिक स्‍पेशल जिसका अंतिमफेरा 29 अगस्‍त,2024 निर्धारित था, अजमेर से प्रति गुरूवार को28 नवम्‍बर, 2024 तक चलेगी
6.      गाड़ी संख्‍या 09626 दौंड अजमेर साप्‍ताहिक स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 30 अगस्‍त, 2024 निर्धारित था, दौंड से प्रति शुक्रवार को 29 नवम्‍बर, 2024 तक चलेगी
 7.      गाड़ी संख्‍या  09627 अजमेर सोलापुर साप्‍ताहिक स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 25 सितम्‍बर,2024 निर्धारित है, अजमेर से प्रति बुधवार को 27नवम्‍बर, 2024 तक चलेगी
8.      गाड़ी संख्‍या 09628 सोलापुर अजमेर साप्‍ताहिक स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 26 सितम्‍बर, 2024 निर्धारित है, सोलापुर से प्रति गुरूवार को 28 नवम्‍बर, 2024 तक चलेगी
9.      गाड़ी संख्‍या 04711 बीकानेर बान्‍द्रा टर्मिनससाप्‍ताहिक स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 28 अगस्‍त, 2024 निर्धारित था,बीकानेर से प्रति बुधवार को 25 दिसम्‍बर, 2024 तक चलेगी
10.   गाड़ी संख्‍या 04712 बान्‍द्रा टर्मिनस बीकानेरसाप्‍ताहिक स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 29 अगस्‍त, 2024 निर्धारित था,बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति गुरूवार को 26 दिसम्‍बर, 2024 तक चलेगी
11.   गाड़ी संख्‍या 04715 बीकानेर साईनगर शिर्डी साप्‍ताहिकस्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 31 अगस्‍त, 2024 निर्धारित था, बीकानेर से प्रति शनिवार को 30 नवम्‍बर, 2024 तक चलेगी
12.   गाड़ी संख्‍या 04716 साईनगर शिर्डी बीकानेर साप्‍ताहिक स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 01 सितम्‍बर, 2024 निर्धारित था, साईनगर शिर्डी से प्रति शुक्रवार को 01 दिसम्‍बर, 2024 तक चलेगी
13.    गाड़ी संख्‍या 04717 हिसार तिरुपति साप्‍ताहिक स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 28 सितम्‍बर, 2024 निर्धारित है, हिसार से प्रति शनिवार को 30 नवम्‍बर,2024 तक चलेगी
14.   गाड़ी संख्‍या 04718 तिरुपति हिसार साप्‍ताहिक स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 30 सितम्‍बर, 2024 निर्धारित है, तिरुपति से प्रति सोमवार को 2 दिसम्‍बर, 2024 तक चलेगी
15.   गाड़ी संख्‍या 09723 जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस साप्‍ताहिक स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 25 सितम्‍बर, 2024 निर्धारित है, जयपुर से प्रति बुधवार को 25 दिसम्‍बर, 2024 तक चलेगी
16.   गाड़ी संख्‍या 09724 बान्‍द्रा टर्मिनस जयपुर साप्‍ताहिक स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 26 सितम्‍बर, 2024 निर्धारित है, बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति गुरूवार  को 26 दिसम्‍बर, 2024 तक चलेगी
गाड़ी संख्‍या 04718  तिरुपति हिसार स्‍पेशल का नागदा स्‍टेशन से प्रस्‍थान08.15 के स्‍थान पर 08.05 बजे होगी।
    ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button