प्रदेश

सांसद श्री पाटिल की मांग पर गुरु पूर्णिमा पर्व पर दो फेरों के साथ भुसावल खंडवा इटारसी स्पेशल चलेगी ट्रेन

मयंक शर्मा
, खंडवा १६ जुलाई ;अभी तक;  स्टेशन खंडवा  यार्ड में चल रहे  यार्ड रिमॉडलिंग कार्य अंर्तगत नॉन इंटरलॉकिंग  एन आई कार्य को देखने भुसावल डीआरएम इति पांडे मंगलवार सुबह अपने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष रेल से भुसावल से खंडवा विंडो इंस्पेक्शन करते हुए यहां पहुंची, .
                         इस मौके पर खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और डीआरएम इति पांडे और रेल मंडल के अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन के अतिथि कक्ष में बैठक आयोजित की गई जिसमें सांसद पाटिल ने खंडवा ,बुरहानपुर ,नेपानगर की विभिन्न रेल विषयों को उठाया।
                          रेल समिति पूर्व सदस्य सुनील जैन और मनोज सोनी  ने बताया कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की डीआरएम इति पांडे के साथ मंगलवार दोपहर 12 बजे खंडवा स्टेशन पर बैठक आयोजित हुई इसमें सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खंडवा रेल मांगों और विभिन्न विषयों रख कर उनको पूरा करने तथा प्रस्ताव बनाकर रेल बोर्ड भेजने का आग्रह किया, इस मौके पर महापौर अमृता अमर यादव, पंधाना विधायक छाया मोरे,जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे, जिलाध्यक्ष सेवादास विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे, राजेश तिवारी, अरूण सिंह मुन्ना, दीना पवार, दिनेश पालीवाल, प्रवक्ता सुनील जैन आशीष चटकले,चंद्रेश पचौरी, मनोज सोनी,,अनूप पटेल,कपिल अंजने , महेश चौधरी आदि मौजूद थे।
                       अधिकारीगण में डीआरएम पांडे के साथ डिविजनल इंजीनियर दंडोतिया, पंकज धावरे, पंचम जाटव , शम्स शेख, ए ई इन हरिओम मीना, डी ओ एम पाठक ,स्टेशन मैनेजर अरविंद शाह आदि मौजूद थे, सांसद प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि
 सांसद पाटिल द्वारा रखे विषय और मांगों मैं प्रमुख रूप से गुरु पूर्णिमा पर्व पर विशेष ट्रेन चलाने की मांग रखी। इस पर डीआरएम ने सहमति दे दी है। आगामी 19,20 और 21 को भुसावल मंडल रैक की व्यवस्था कर स्पेशल ट्रेन भुसावल खंडवा इटारसी के बीच 2 फेरे चलाने की कारवाई कर रहा है,  खंडवा जिले में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्टेशन पर अंतिम चरण में गेज कन्वर्शन का कार्य हो रहा है। इसके बाद ओंकारेश्वर भुसावल मुंबई सीधी कनेक्टिविटी हो जायेगी इसको देखते हुए  सनावद खंडवा नाशिक,
सनावद खंडवा भुसावल अमरावती,
                               सनावद खंडवा भुसावल हुजूर साहिब नांदेड़ के बीच मेमू , इंटरसिटी नई ट्रेन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजने की मांग पत्र सांसद ने दिया,खंडवा सनावद मेमू ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग की,खंडवा स्टेशन के प्लेटफार्मो के रिनंबरिंग करने को कहा,नागपुर भुसावल इंटरसिटी का पुनः शुरू करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजने की मांग की, खंडवा स्टेशन पर वाशिंग पिट लाइन बनाने की मांग की। प्लेटफॉर्म नंबर ,4 और 5 को पूरी लंबाई से बनाने के लिए भुसावल मंडल के इंजीनियरों से परीक्षण करवाने के लिए कहा, इसपर डी आर एम पांडे ने अधिकारियो से परीक्षण करने के निर्देश दिए।

 


Related Articles

Back to top button