प्रदेश

रतलाम मंडल रेलवे चिकित्सालय द्वारा लगाया गया स्वास्थ परीक्षण तथा सीपीआर प्रशिक्षण शिविर

महावीर अग्रवाल
 मन्दसौर २६ जुलाई ;अभी तक;  आज कल लोगो में बढ़ती स्वास्थ्‍य समस्याओं  को ध्‍यान में रखते हुए तथा कर्मचारियों में स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए एक नियमित अंतराल पर  कर्मचारियों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के साथ ही साथ कर्मचारियों में सीपीआर की सामान्‍य जानकारी बढ़ाने के लिए मंडल चिकित्‍सालय द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।
                                    इसी क्रम में 25 जुलाई, 2024 को मंडल कार्यालय में स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।  वरिष्‍ठ जनसंपर्क अधिकारी रतलाम मंडल श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों की नियमित स्‍वास्‍थ्‍य जांच को ध्‍यान में रखते हुए 25 जुलाई, 2024 को मंडल रेलवे चिकित्सालय रतलाम द्वारा कर्मचारियों के लिए स्वास्थ परीक्षण एवं सीपीआर प्रशिक्षण शिविर डीआरएम ऑफिस के वाणिज्य विभाग में लगाया गया। जिसमे रेलवे चिकित्सक डॉ प्रखर द्वारा कुल 42 कर्मचारियों का स्वास्थ परीक्षण किया गया तथा सभी कर्मचारियों को सीपीआर प्रशिक्षण भी दिया गया ताकि ज़रूरत पड़ने पर सीपीआर देकर किसी व्‍यक्ति कीमदद कर सकें।

Related Articles

Back to top button