प्रदेश

तीर्थ दर्शन कराने के लिए आगामी 14 सितम्बर से शुरू होंगी ट्रेनें

दीपक शर्मा

पन्ना २३ अगस्त ;अभी तक ;  मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का आगामी शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 14 सितम्बर से 26 फरवरी 2025 तक वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न शहरों में धार्मिक यात्रा कराई जाएगी।

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा तीर्थ दर्शन योजना में इस बार नागरिकों को वाराणसी (काशी), रामेश्वरम, मथुरा-वृंदावन, कामाख्या, अमृतसर, अयोध्या, द्वारका, जगन्नाथपुरी, शिर्डी और नागपुर जैसे धार्मिक स्थल निर्धारित किये गये हैं। ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आयकरदाता नहीं हैं और 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के हैं, योजना का लाभ ले सकेंगे। महिला तीर्थ यात्रियों के मामले में आयु वर्ग में 2 वर्ष की छूट दी गई है।

Related Articles

Back to top button