प्रदेश
चार स्पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्तारित
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २८ मई ;अभी तक; ग्रीष्मकालिन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली चार स्पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्तारित की जा रही है। ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल जबलपुर से 05 जुलाई, 2024 से 27 दिसम्बर, 2024 तक प्रति शुक्रवार को चलेगी ।
गाड़ी संख्या 02133 बान्द्रा टर्मिनस जबलपुर स्पेशल बान्द्रा टर्मिनस से 06 जुलाई, 2024 से 28 दिसम्बर, 2024 तक प्रति शनिवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09715 हिसार तिरुपति स्पेशल हिसार से 01 जून, 2024 से 29 जून, 2024 तक प्रति शनिवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09716 तिरुपति हिसार स्पेशल तिरुपति से 04 जून, 2024 से 02 जुलाई, 2024 तक प्रति मंगलवार को चलेगी ।
इन ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, मार्ग, कोच कंपोजिशन, चलने के दिन इत्यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके ठहराव एवं मार्ग पूर्वानुसार ही रहेंगे।