राॅयल राजपूत क्षत्राणी संगठन (महिला) भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा लहरिया उत्सव एक नये अंदाज में मनाया गया
निज संवाददाता
राॅयल राजपूत क्षत्राणी संगठन (महिला) भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा लहरिया उत्सव एक नये अंदाज में मनाया गया
भोपाल ११ अगस्त ;अभी तक; जिला राॅयल राजपूत क्षत्राणी संगठन (महिला) भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा लहरिया
उत्सव एक नये अंदाज में मनाया गया। क्षत्राणी संगठन द्वारा मातृ छाया चिल्ड्रन्स होम मे वृक्षारोपण किया गया, सभी बच्चों को फल एव ं वस्त्र वितरित किये गये और बच्चों के साथ समय व्यतीत कर उनके पसंद का संगीत और नृत्य भी किया गया।
क्षत्राणी संगठन के पदाधिकारियों के अलावा विशेष रुप से प्रदेश महामंत्री कल्पना सिंह ने पधारकर अपना बहुमूल्य समय एवं मार्गदर्षन प्रदान किया।
राॅयल राजपूत क्षत्राणी संगठन की ओर से श्रीमती ममता चौहान अध्यक्ष, श्रीमती रेखा परिहार उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जिला प्रभारी, श्रीमती नीलिमा सिंह जिला महासचिव, श्रीमती अंजना सिंह जिला सचिव,. श्रीमती अंजू सिंह जिला संगठन मंत्री, श्रींमती संजना सिंह मीडिया प्रभारी, श्रीमती उषा सिंह बघेल संरक्षक एवं रचना सिंह, छाया सिंह, कृष्णा सिंह आदि उपस्थित रहे ।