प्रदेश

अनुपमा शर्मा एवं छात्र आशीष पटेल ने रक्तदान कर दो लोगों की बचाई जान

दीपक शर्मा

पन्ना १० अगस्त ;अभी तक ;  जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती भूपेंद्र पिता छोटेलाल नामदेव उम्र 17 वर्ष निवासी पगारा एवं रचित वंशकार पिता रनु 10 माह को ओ पॉजिटिव एवं ए पॉजिटिव खून की अत्यंत जरूरत थी। जिला अस्पताल पन्ना के ब्लड बैंक में ओ पॉजिटिव एवं ए पॉजिटिव खून उपलब्ध नहीं था। जिसके बाद परिजनों द्वारा जानकारी दूरभाष के माध्यम से समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को दी गई।

श्री गोस्वामी एवं विनय बिलोहा द्वारा अपने परिचित लोगों से बात की जिसके बाद लैब टेक्नीशियन रामनाथ उमरे के प्रयासों से जिला अस्पताल पन्ना में पूर्व में कार्य कर चुकी एएनएम कार्यकर्ता एवं वर्तमान सीएचओ जरुआपुर अनुपमा शर्मा जिला अस्पताल पन्ना पहुंची और उन्होंने 11वीं बार स्वेच्छा से रचित वंशकार पिता रोनू वंशकार को ए पॉजिटिव खून दान किया। रक्तदाता अनुपमा शर्मा सीएचओ ने बताया कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी बीमारी नहीं आती है।

इसी प्रकार आशीष पटेल पिता कालीचरण पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी भमुआ तहसील राजनगर जिला छतरपुर जो की पन्ना शहर के आईटीआई कॉलेज के छात्र हैं, उनको जैसे ही जानकारी विनय बिलोहा के माध्यम से प्राप्त हुई। बिना कोई विलंब किए जिला अस्पताल पन्ना पहुंचे और उन्होंने प्रथम बार भूपेंद्र नामदेव को स्वेच्छा से रक्तदान किया है। रक्तदान के इस पुनीत कार्य में लैब टेक्नीशियन रामनाथ ओमरे विनय विलौहा अन्कित शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button