प्रदेश

स्थापना दिवस महोत्सव में जिनेन्द्र देव की रथयात्रा निकाली गई

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १४ मई ;अभी तक;  श्री महावीर जिनालय के 142 वें स्थापना दिवस के दो दिवसीय समारोह के तहत मंगलवार को श्री जिनेन्द्र प्रभु की रथयात्रा निकाली गई। बैंड बाजों व महावीर के जयकारों के साथ रथयात्रा जिनालय परिसर से प्रारंभ हुई। रथयात्रा में भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को पालकी में विराजित कर श्रावकों ने नगर भ्रमण कराया।
डॉ. चंदा भरत कोठारी ने यह जानकारी देते हुए बताया रथयात्रा गणपति चौक, बड़ा चौक, धानमण्डी, उतारा, सदर बाजार, घण्टाघर व शुक्ला चौक होते हुए पुनः महावीर जिनालय पहुंची जहाँ जिनेन्द्र देव का अभिषेक व शांतिधारा की गई। शांतिधारा का लाभ डॉ अंकुर पाटनी, राजकुमार गोधा, सौरभ बड़जात्या, राजेश बडजात्या व सुरेश जैन आदि ने प्राप्त किया। जलाभिषेक श्री पंकज काटिवाल, अजीत बण्डी, अर्पित डोसी आदि ने किया। सभी मंगल क्रियाएं पं आनंद जैन शास्त्री ने सम्पन्न करवाई। रथयात्रा में स्थान-स्थान पर श्रावकों ने श्रीजी के समक्ष श्रीफल व अर्घ्य समर्पित किए। महिलाओं ने रथयात्रा के मार्ग में भक्ति नृत्य व गरबा करते हुए भगवान के समक्ष श्रद्धा व्यक्त की।

                               जिनालय अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या व सचिव डॉ. संजय गांधी ने बताया कि 2 से 9 जून तक सकल दिगम्बर जैन समाज के बच्चों व बड़ों के लिए धार्मिक ज्ञान शिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सांगानेर जयपुर के विद्वतजन प्रतिदिन विभिन्न सत्रों में धर्मज्ञान का शिक्षण प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष अजय बाकलीवाल, जिनालय संरक्षक शांतिलाल बड़जात्या, नरसिंहपुरा मंदिर अध्यक्ष दिनेश जैन कुचड़ौद, पार्श्वनाथ जिनालय आदिनाथ विहार अध्यक्ष भरतकुमार कोठारी, सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष नन्दकिशोर अग्रवाल , मुनिसेवा समिति के डॉ.एस.एम.जैन, अरविंद मेहता, जूना मदिर अध्यक्ष विजयेन्द्र सेठी, अभय अजमेरा, राजमल गर्ग, जितेन्द्र कोठारी, कमल विनायका , आदीश गर्ग, महावीर पाटनी, प्रदीप पाटनी, प्रदीप पहाडिया, दिनेश बाकलीवाल, निर्मल झांझरी, राजकुमार पाटनी, डॉ. वीरेन्द्र गांधी, अशोक पाटनी, सुमतिलाल जैन, कीर्ति सेठी, मनोज विनायका,अजय गांधी, अमित गोधा,नवीन कोठारी, अशोक पंड्या, अनिल जैन, प्रमोद गंगवाल,ए के हरसोला जितेन्द्र दोशी, हंसमुखलाल गांधी, राजेन्द्र कियावत,नरेश बाकलीवाल, धर्मेन्द्र बड़जात्या, संजय पाटनी, नेमकुमार गांधी, मनीष सेठी,रवि विनायका,महावीर कोटड़िया, ललित दोशी, मनीष पाटनी, अशोक बड़जात्या, सुरेश मिण्डा, महेन्द्र जैन,आदि सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button