प्रदेश

रेडक्रास सोसायटी एवं जिला प्रशासन के द्वारा कृषि उपज मंडी में दुर्घटना से बचने हेतु चलाया जन -जागरूकता अभियान

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर  १२ सितम्बर ;अभी तक ;    कृषि उपज मंडी प्रांगण में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला कलेक्टर अदिति गर्ग और रेडक्रास के द्वारा स्थानीय मंडी में जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई जिसके तहत ट्रैक्टर और कृषक वाहनों के पीछे रेडियम लगाकर सुरक्षा संदेश दिया जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि मंदसौर रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित यह कार्य अत्यंत सराहनीय है और इससे रात्रि में चलाई जाने वाले ट्रेक्टर ट्रॉली एवं अन्य वाहन से दुर्घटना में संभवत कमी आएगी और ऐसी दुर्घटनाओं को रोकना होगा इसके लिए इस अभियान से जागरूकता आयेगी।

रेडक्रास के चेयरमैन प्रीतेश चावला ने बताया कि आज जिला कलेक्टर के निर्देश और सहयोग से यह अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत ट्रैक्टर ट्राली और अन्य वाहन जिन पर रेडियम रिफ्लेक्टर नहीं है और ऐसे वाहनों से रात्रि में दुर्घटना की संभावनाएं अत्यधिक बनी रहती है ऐसे में जिला कलेक्टर और रेडक्रास का यह प्रयास जन-जागरूकता के तहत  है उन्होंने मंडी व्यापारी एसोसिएशन और पेट्रोल पंप संचालकों से भी यह अनुरोध किया कि आपके यहां जब भी ऐसे वाहन आये जिनमें रिफ़्लेक्टर नहीं लगे है तो उन्हें रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने के लिए प्रेरित करें ताकि इस तरह की होने वाली रात्रि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

चेयरमैन प्रीतेश चावला ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी एवं सभी सदस्य इस सेवा कार्य में हमेशा तत्पर है कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अदिति गर्ग , रेडक्रास चेयरमैन प्रीतेश चावला एसडीएम शिवलाल शाक्य, रेडक्रास के  मानसेवी सचिव एवं सयुक्त कलेक्टर राहुल चौहान,सीएसपी सतनाम सिंह,आरटीओ वीरेंद्र सिंह ,कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेंद्र नाहर,संघ के मंत्री विजय, यातायात प्रभारी अर्जुन सिंह सोलंकी,सह प्रभारी शैलेंद्र चौहान,रेड क्रॉस डायरेक्टर राजेश नामदेव,राजेंद्र अग्रवाल,राजकुमार गुप्ता,प्रकाश सिसोदिया,चंद्रशेखर निगम,हेमंत शर्मा, प्रीतिपाल सिंह राणा सहित रेड क्रॉस के समस्त कर्मचारी अधिकारी और मंडी व्यापारी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button