प्रदेश

रक्तदान प्रकल्प के साथ हुई रोटरी क्लब के नवीन कार्यकाल की शुरूआत

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २ जुलाई ;अभी तक; रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा फार्मेसी कॉलेज में जिला चिकित्सालय के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन कर नये कार्यकाल की शुरूआत की। इस दौरान क्लब की प्रेरणा से 21 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। साथ ही क्लब द्वारा डॉक्टर्स एवं चार्टेड अकाउंटेंट का सम्मान भी किया गया।

फार्मेसी कॉलेज के डायरेक्टर सोमिल नाहटा ने कहा कि रोटरी क्लब के सेवा कार्य प्रशंसनीय है। योग गुरू सुरेन्द्र जैन नगर में योग की अलख जगाये हुए है। क्लब के माध्यम से भी श्री जैन स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे। आपने कहा कि चिकित्सक और चार्टर्ड अकाउटेंट की सेवाएं देश की स्वास्थ्य और आर्थिक उन्नति में काफी सहायक सिद्ध हुई है। कोरोना काल में चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर कोरोना पीड़ितों का इलाज किया व देश से कोरोना को दूर भगाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। दूसरी और चार्टर्ड अकाउटेंट देश को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा 1 जुलाई को चिकित्सकों एवं चार्टर्ड अकाउटेंट को सम्मानित करने की परम्परा रही है। क्लब से जुड़े नगर के वे प्रसिद्ध चिकित्सक जिनका चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है व रोटरी से जुड़े वे चार्टर्ड अकाउटेंट जिन्होनंे कर प्रणालियों को समझाने तथा सही मार्गदर्शन प्रदान करने में आमजनों को सहयोग प्रदान किया उनका सम्मान रोटरी क्लब द्वारा किया गया है।
कार्यक्रम में डॉ अजय व्यास, डॉ. कमलेश कुमावत, डॉ.के.एल. राठौर, डॉ. प्रकाश कारपेंटर, डॉ. भानु सिसौदिया, डॉ. वीएस. कुमार, डॉ. विवेक झा, डॉ. श्वेता पाण्डेय, डॉ. शर्मा, डॉ. दास तथा सीए दिनेश जैन, सीए विनय अग्रवाल, सीए अंकित नागर, सीए अर्पित मेहता का सम्मान किया।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमेन पवन पोरवाल, विनय अग्रवाल, डॉ. कमलेश कुमावत, क्लब के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम झंवर, कनक पंचोली, शरद गांधी, प्रवीण उकावत, संजय गोटी, अनिल चौधरी, शशिकांत जोशी, प्रेमेन्द्र चोरडिया, अजय नागोरी, नितिन सोनी, भूपेंद्र सोनी, कपिल भंडारी, मनीष जैन, रोटरी सेटेलाइट ग्रुप से श्वेता कपूर, निशा कुमावत, कॉलेज परिवार से डॉ. सौलंकी, डॉ. सुशांत मकसाना आदि उपस्थित थे। संचालन कपिल भण्डारी ने किया व आभार सचिव रितेश भगत माना।

Related Articles

Back to top button