प्रदेश

रघुवंशी कालोनी के निवासी भारी परेशान दलदल में तब्दील है, कालोनी की गलियां

दीपक शर्मा

पन्ना २६ सितम्बर ;अभी तक ;  पन्ना नगर पालिका द्वारा जहां एक ओर अरबो रूपये खर्च करके विकास का ढिढौरा पीटा जा रहा है तथा वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष एवं परिषद द्वारा दो साल बेमिशाल का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर नगर के विकास कार्यो की जमीनी हकीकत अलग ही है, पन्ना नगर की सड़के दल दल मे तब्दील है गंदगी के अंबार लगे है, लोगो को गंदा, मटमेला बदबू युक्त पानी सप्लाई हो रहा है तथा अनेक वार्डो के निवासीयों को चलने के लिए सड़क भी उपलब्ध नही है, .

इसी प्रकार की स्थिती नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 लिस्यू आनन्द विद्यालय के पीछे स्थित रघुवंशी कालोनी की है। उक्त कालोनी सबसे पुरानी तथा मान्यता प्राप्त एवं शासकीय नगरीय विकास से संबंधित नियमो का पालन करने के साथ ही सभी प्रकार के कर्ज जमा करती है लेकिन उसके बावजूद उक्त कालोनी के लोग मूल भूत सुविधाओं से वंचित है। पूरी कोलोनी में सड़क नही बनाई गई है। वर्षात के समय मे चलना मुश्किल है, कालोनी दलदल मे तब्दील है, बीस वर्ष पूर्व उक्त कालोनी के लोगो द्वारा नगर पालिका एवं नगरीय निकाय विभाग से संबंधित सभी औपचारिकताए पूरी की गई थी। लेकिन उसके बावजूद नगर पालिका द्वारा सडक, बिजली, पानी की व्यवस्थाए आज दिनांक तक नही की है। जबकी दूसरी ओर नगर की अनेक अवैध कालोनीयां जो भू माफियाओं द्वारा मनमाने ढंग से विकसित की गई, उक्त कालोनोयों मे नगर पालिका द्वारा सभी प्रकार की सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही है। स्थानीय लोगो ने बताया कि इस संबंध में अनेको बार नगर पालिका को आवेदन दिये गये, लेकिन कालोनी में सड़क निर्माण सहित अन्य प्रकार की सुविधाओ के संबंध मे कोई पहल नही की गई है। स्थानीय लोगो ने क्षेत्रीय विधायक, जिला कलेक्टर सहित वरिष्ट अधिकारीयों से रघुवंशी कालोनी में सड़क, नाली, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराये जाने की मांग की है। स्थानीय लोगो का कहना है कि नगर पालिका को हमारे द्वारा जलकर, संपत्तिकर, समेकित कर, सहित अन्य सभी प्रकार के कर दिये जा रहें है। इस लिए व्यवस्थाए भी उपलब्ध कराना चाहीए।

Related Articles

Back to top button