प्रदेश

गुनौर के निवासीयों ने ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मनमानी के विरोध मे सौपा ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना २ अगस्त ;अभी तक; गुनौर विधानसभा अन्तर्गत सकरिया से डिघौरा तक 28 किलोमीटर सीआरएफ मद से सड़क का निर्माण ठेकेदार रवी जयसवाल कन्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य में लगातार अन्नमित्ताओं को लेकर शिकायते भी की गई तथा घटिया निर्माण कार्य को लेकर यह सड़क सुर्खियों मे बनीं हुई है। अब गुनौर कस्वा में मनमाने ढंग से चौड़ीकरण को लेकर स्थानीय छोटे व्यापारीयों की दुकानो को अतिक्रमण के नाम पर हटाया जा रहा है।

उक्त मामले को लेकर स्थानीय लोगो ने तहसीलदार पन्ना को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा है। स्थानीय गुनौर के लोगो ने बताया कि पूर्व मे जो सड़क बनी हुई थी। उसी के आधार पर दुकानदारो द्वारा गुमटीयां ग्राम पंचायत के माध्यम से रखी गई थी तथा उक्त गुमटीयों मे छोटे दुकानदार अपनी रोजी रोटी चला रहे थें। लेकिन अब सडक निर्माण के नाम पर स्थानीय प्रशासन द्वारा गुमटीयां हटाने के लिए नोटिस जारी किये गये है। जिससे भरी वर्षात में गरीब छोटे छोटे व्यापारी परेशान हो रहें है। क्योकि उनके समाने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है। स्थानीय लोगो की मांग है कि सड़क का निर्माण नियामनुसार तरीके से हो जाये तथा हम गरीबो का रोजगार भी नही छीना जाये। जिला प्रशासन नें मामले को किसी प्रकार से नुकसान न होने तथा सड़क का निर्माण भी हो जाये इस प्रकार का रास्ता ढूडनें का आस्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button