प्रदेश
सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश से बगेश्वरधाम जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत
रवींद्र व्यास
छतरपुर 20 अगस्त ;अभी तक ; यहाँ से 10 किमी दूर झांसी खजुराहो हाइवे पर कदारी गांव के निकट सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे।
एस डी एम अखिल राठौर ने बताया कि सुबह लगभग 5 बजे टैक्सी एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई ,जब कि 6 लोग घायल हो गए। तीन को पहले और एक घायल को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। ये लोग उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद से आए थे और महोबा रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रहे थे ।
इस दुर्घटना में आसमा (१) जनार्दन यादव (४५) वाहन चालक प्रेम नारायण(४०), मनु श्रीवास्तव (२५), गोविंद श्रीवास्तव (35),लालू और नन्नी बुआ (४२) की मृत्यु हो गई।