प्रदेश

सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १३ अगस्त ;अभी तक ;   सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की द्वितीय मीटिंग का आयोजन किया गई। जिसमें मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला उपस्थित थी। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। साथ ही निर्मल ज्योति स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा निर्मित राखी का स्टॉल भी लगाया गया।
                                इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला ने कहा कि महिलाएं अब किसी से कमजोर नहीं है बस उन्हें अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत है नारी शिक्षित होती है तो पूरे समाज को सही रास्ता दिखाने में सामर्थ्यवान होती है। आपने कहा कि सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ एकता की मिसाल है जो अपने विभिन्न पंथों को परे रख एक साथ एक बैनर तले सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों को कर रही है। आपने निर्मल ज्योति स्कूल से आमंत्रित शिक्षकों और बच्चों की सराहना की। साथ ही प्रकोष्ठ को बधाई दी की कि इन विशिष्ट बच्चों को स्वयं द्वारा निर्मित राखी का स्टॉल कार्यक्रम में लगाने का कदम प्रकोष्ठ ने उठाया।
                       कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मंगलाचरण सारिका नाहटा व अलका जैन ने प्रस्तुत किया ।
                                कार्यक्रम में गुरु पूर्णिमा, सावन, रक्षाबंधन, फ्रेंडशिप डे और स्वतंत्रता दिवस की थीम पर रंगारंग डांस की प्रस्तुति चंचल चौरड़िया, सारिका नाहटा, सुनिता चौधरी, निकिता कियावत, डॉ अंजलि अंकुश जैन, राखी हिंगड, अलका जैन, शिल्पा दुग्गड़, स्मिता पोरवाल, चंचल मित्तल, रेनु खटोड़, कल्पना नाहर, निधी गोधा, भारती जैन, दीपिका आशीष जैन ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रकोष्ठ द्वारा फ्रेंडशिप डे पर ट्रेनिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन रखा गया जिसमें प्रथम मेघा अग्रवाल व रानी सिंहल, द्वितीय सरिता जैन व सपना तरवेचा रही। साथ ही रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में भाई बहन की नोक झोक कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रथम रंजना जैन व रिंकू जैन द्वितीय सरिता जैन व सपना तरवेचा रही। निर्णायक की भूमिका रश्मि सिंघई, दीपा बाफना और विनीता सिंघवी ने निभाई । कार्यक्रम में स्वल्पाहार के प्रायोजक प्रायोजक शांता मेहता, पुरस्कार के प्रायोजक साधना जैन, लकी ड्रॉ के प्रायोजक किरण भामावत और संकल्प वर्ष ‘हरा भरा मन्दसौर की प्रायोजक डॉ. अंजलि अंकुश जैन ने किया ।
कार्यक्रम में निर्मल ज्योति स्कूल द्वारा राखी की स्टाल लगाई गई थी, स्कूल से सुमित्रा सेठिया, दीपक मोहनिया सर, शोभा गौतम मैडम व विद्यार्थियों में राहुल सेठिया, निधि गुप्ता, विनीता घनश्याम, विशाल बागड़ी उपस्थित थे। संचालन निकिता कियावत ने किया । स्वागत भाषण डॉ.अंजलि अंकुश जैन ने दिया और आभार राखी हिंगड ने माना। कार्यक्रम में प्रकोष्ठ की पूर्व महामंत्रियों व अनेक प्रबुद्ध महिलाओं ने सहभागिता दी।

Related Articles

Back to top button