प्रदेश

स्वःसहायता समूह महासंघ द्वारा आन्दोलन कर सौपा जायेगा ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना १२ जुलाई ;अभी तक; महिला बाल विकास द्वारा आंगनवाडी केन्द्रो मे साझा चूल्हा के अन्तरर्गत स्वःसहायता समूहो के द्वारा भोजन वितरित किया जाता था। जिसमें हजारो महिलाओ को रोजगार मिला हुआ था। लेकिन विभाग द्वारा उक्त व्यवस्था बंद की जा रही है तथा पोषण आहार देने की जिम्मेवारी आंगनवाडी केन्द्रो मे पदस्थ सहायिकाओ को सौपी जा रही है। जिसको लेकर स्वःसहायता समूह की रसोईया बहनो द्वारा 16 जुलाई को एक दिवसीय हडताल का ऐलान किया गया है। तथा इसी दिन प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौपा जायेगा।

ज्ञात हो कि प्रदेश में 97 हजार 135 आंगनवाडी केन्द्र संचालित हो रहे है। जिसमें अभी तक समूहो द्वारा पोषण आहार वितरित किया जाता था। लेकिन सरकार द्वारा निर्णय लेते हुए सहायिकाओ को उक्त कार्य की जिम्मेवारी सौपने का ऐलान किया गया हैं जिसको लेकर महिला स्वःसहायता समूह संगटन भोपाल के आवाहन पर ज्ञापन सौपा जायेगा। निर्मला भूरिया मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग

Related Articles

Back to top button