प्रदेश
समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार, बाजरा के उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की 15 अक्टूबर अंतिम तिथि
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 13 अक्टूबर ;अभी तक; खरगोन जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा के उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2023 है। जिला आपूर्ति अधिकारी भारत सिंह जामरे ने बताया कि खरगोन जिले में किसानों के पंजीयन के लिए 11 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें झिरन्या, महेश्वर, करही, कसरावद, गोगावां, बिस्टान रोड खरगोन, भगवानपुरा, भिकनगांव, बड़वाह, सनावद एवं सेगांव के केन्द्र शामिल हैं। पूर्व में किसानों के पंजीयन की तिथि 20 सितंबर से 5 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित थी,जिसे बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2023 किया गया है। किसान इन केन्द्रों पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं। किसान अपनी ग्राम पंचायत के सुविधा केंद्र एवं एमपी ऑनलाइन कियोस्क में भी जाकर पंजीयन करा सकते हैं।