प्रदेश

विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को स्कार्फ पहना कर स्काउट में किया शामिल

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर एक अगस्त ;अभी तक;  मध्य प्रदेश भारत स्काउट जिला संघ के जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी के निर्देशानुसार जिला गाइड कमिश्नर सलमा शाह एवं जिला प्रवक्ता स्काउट मोहम्मद उमर शेख द्वारा जिले के अधिकारियों और स्काउट के पदाधिकारी का विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस पर स्कार्फ पहना कर स्वागत सम्मान किया गया।
                               उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्काउट परिवार में सम्मिलित होने एवं सेवा कार्य करने का आग्रह किया।  स्काउट गाइड किया पदाधिकारी एवं एक्सीलेंस स्कूल स्काउट छात्रों ने  जिले की  नवागत कलेक्टर अदिति गर्ग, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र कुमार डाबी सहायक संचालक लोक शिक्षण सुश्री टेरेसा मिंज सहित  विभिन्न अधिकारियों को स्कार्फ पहनाकर विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस मनाया।
इस अवसर पर नवागत कलेक्टर अदिति गर्ग द्वारा स्काउट  एवं अधिकारियों का परिचय प्राप्त कर विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस मनाया जाने के बारे में चर्चा की स्काउट एवं गाइड कमिश्नर ने उन्हें विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस का महत्व समझाया एवं स्काउट गाइड के सहयोग की अपेक्षा की जिस पर कलेक्टर अदिति गर्ग द्वारा स्काउट गाइड को समाज सेवा करने की प्रेरणा दी।
साथ ही
भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश भोपाल की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंदसौर ,नीमच, रतलाम जिले की प्रभारी श्रीमती दीपिका (शिल्पा) बैरागी का भी उनके निवास पर स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया इसी के साथ ही शामगढ़ में पूर्व सहायक राज्य आयुक्त गाइड शामगढ़ नगर की प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संध्या देवी जायसवाल एवं पूर्व स्काउट कमलेश जायसवाल (सोनू), सुनयना जायसवाल जिला रोवर्स कमिश्नर महंत एनडी वैष्णव, प्राचार्य एसएन गुप्ता एवं प्राचार्य बीएल धनौलिया जिला ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट एम एल गौड़,पूर्व स्काउट प्रभारी सुवासरा गोविंद सांवरा ,वर्तमान प्रभारी नरेंद्र द्विवेदी ,वरिष्ठ स्काउटर पूर्व गरोठ के प्रभारी गिरधारी लाल भावसार, आध्यात्मिक गुरु परितोष विश्वास,ओम प्रकाश चौहान, आदि  का भी सविता देवी जयसवाल महाविद्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन गरोठ विकासखंड स्काउट प्रभारी राजेश पांडे ने किया आभार प्रदर्शन पीटर भूरिया वरिष्ठ स्काउटर ने किया।

मंदसौर के आयोजित कार्यक्रम में एक्सीलेंस स्कूल के ये स्काउट रहे उपस्थित- केतन मेवाड़ा,कुलदीप लोट, विवेक पालीवाल, अंकित ,अजय, पुष्पेंद्र चौधरी, हर्षवर्धन चैतन्य मेवाड़ा गीत अखंड।

Related Articles

Back to top button