प्रदेश

शांतिधाम के सीमांकन की फिर उठी मांग बाल्मिक समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सीमांकन की मांग उठाई

दीपक शर्मा

पन्ना ६ सितम्बर ;अभी तक ;  पन्ना में अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई प्रतीत हो रही है। आलम यह है की जिले के मुक्ति धाम भी नहीं बच पा रहे हैं। जो लोग सैकड़ों वर्षों से अपने शांति धाम के लिए भूमि आरक्षित किए हुए थे उसमें भी भूमाफिया की नजरे टिकी हुई है। ताजा मामला कमला ताल स्थित भूमि पर देखा जा रहा है इस देश कीमती जमीन में जहां भू माफिया की नजर गड़ी है वही ज्ञापन पत्र में विशेष वर्ग  धार्मिक स्थल भी बने बताये जा रहे हैं।लेकिन नगर के बाल्मिक समाज पन्ना द्वारा इस भूमि पर अपना दावा किया जा रहा है ऐसे में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर बाल्मिक समाज ने नये सिरे से भूमि का सीमांकन कराए जाने और उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की गई है।

जिला कलेक्टर के नाम सौप गए ज्ञापन पत्र में बाल्मिक समाज द्वारा बताया गया है कि समाज के श्मशान घाट का रकवा क्रमांक 56. 939 में से अंश रखवा 1. 580 पर बाल्मिक समाज विगत 200 वर्षों से भी अधिक समय से शमशान भूमि के रूप में उपयोग करता आ रहा है और वक्त रकवे पर उसके अंतिम संस्कार किया जा रहे हैं। आवेदन में कहा गया है कि इसी रकवे के पास एक कब्रिस्तान भी है लेकिन सीमांकन ना होने के कारण कई बार विवादित स्थितियां निर्मित हो सकती है। वह इसलिए प्रशासन से सीमांकन चाह रहे हैं।ज्ञापन की प्रति कमिश्नर सागर को भी भेजी गई है।

Related Articles

Back to top button