प्रदेश

मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढपाले ने चलाया स्वच्छता अभीयान

दीपक शर्मा

पन्ना १७ जुलाई ;अभी तक; नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा स्वच्छता हेतु आम जन को जागरूक करने के कार्य किये जा रहे हैं। जिसमे महत्वपूर्ण है अपशिष्ट का स्रोत प्रथक्कीकरण अर्थात घर से ही अपशिष्ट को चार प्रकार से, सूखा, गीला, घरेलु हानिकारक एवं सिनेटरी अपशिष्ट के रूप में अलग अलग कचरा संग्रहण कर वाहनो मे डालने की अपील की है।।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढपाले द्वारा वार्ड क्रमांक 3 का भ्रमण करते हुए स्रोत प्रथक्कीकरण का औचक निरीक्षण किया गया।

ज्ञात हो कि साहस संस्था फाउंडेशन तथा नगर पालिका द्वारा नगर मे स्वच्छता अभीयान चलाया जा रहा है एवं लोगो को घरो से निकलने वाले कचरा को लेकर जानकारीयां दी जा रही है। इस दौरान उन्होने कहा कि सभी नागरिक कचरा वाहन मे ही कचरा डाले जिससे नगर साफ एवं स्वच्छ रहे क्योकि जगह जगह कचरा डालने से बीमारीयां फैलती है तथा नगर की नालियां भी चोक होती है। जिससे वर्षात के समय मे पानी निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक वीरेन्द्र चौरसिया, अजीत सिंह धुर्वे, योगेश शुक्ला समेत अन्य सदस्य एवं निकाय के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button