प्रदेश
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ;अभी तक ; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 14 अगस्त,2024 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। रतलाम स्टेशन पर भारत के विभाजन के दौरान के विभिन्न परिस्थितियों से आम जनता को अवगत कराने के लिए फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मंडल के कलाकारों द्वारा राष्ट्रगान एवं देशभक्ति गीत का प्रदर्शन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन करने का आग्रह किया गया। प्रदर्शनी में रेलवे स्कूल के बच्चों द्वारा विभाजन विभीषिका विषय पर बनाई गई ड्राईंग में से कुछ उत्कृष्ट ड्राईंग को भी शामिल किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गति शक्ति) सहित सभी शाखाधिकारी, अन्य अधिकारी,कर्मचारी, रेलवे स्कूल के विद्यार्थी एवं यात्री उपस्थित रहे तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया।