सांप के डसने से बालक की मौत
दीपक शर्मा
पन्ना २५ अगस्त ;अभी तक ; पन्ना टाइगर रिजर्व एवं उत्तर वन मंडल से घिरे पन्ना और अजयगढ़ के ग्रामीण इलाकों में बरसात शुरू होते ही विषैले जीव जंतु जंगलों से निकल कर रिहायसी क्षेत्रों में प्रवेश करने लगते हैं, ऐसे में सांप एवं अन्य विषैले जीव जंतुओं के डसने की घटनाओं में भी वृद्धि हो जाती है और कई लोगों की मौत के मामले भी सामने आने लगते हैं।
ताजा मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील एवं धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम नयागांव का सामने आया है जहां बीती रात लगभग 12 बजे ग्राम नयागांव में घर के अंदर खाट में सो रहे अभय सेन पिता मानिक लाल सेन उम्र 17 वर्ष को खतरनाक विषैले सांप ने पैर में डस लिया जिससे बालक को चक्कर आने लगा परिजनों को बताने पर परिजन तत्काल बालक को लेकर अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां इलाज के दौरान बालक ने दम तोड़ दिया, . इस घटना से मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है, पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार के लिए मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।