प्रदेश

28 वी ग्रीष्मकालीन ताइक्वांडो , वूशु कराते, पेंचिक सिलाट समर कैंप एवं प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह

महावीर अग्रवाल

मंदसौर ३१ मई ;अभी तक;  मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन मंदसौर एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वधान में चल रही 28 वे ग्रीष्मकालीन ताइक्वांडो ,वूशु कराते, पेंचिक सिलाट मार्शल आर्ट समर कैंप का 29 मई 2024 को उत्कृष्ट विद्यालय हॉल में समापन समारोह एवं ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग लिए खिलाड़ियों की प्रतियोगिता संपन्न हुई।  खिलाड़ियों ने पर चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया एवं अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। ग्रीष्मकालीन समर कैंप समापन एवं प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी विजेंद्र जी देवड़ा , कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी नारू जी मेव, विशेष अतिथि पूर्व डीएसपी पुलिस विभाग अब्दुल रशीद खान, शासकीय उत्कर्ष विद्यालय की प्रिंसिपल विनीता जी प्रधान द्वारा सभी विजय खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गये। संस्था द्वारा शासकीय उत्कर्ष विद्यालय की प्रिंसिपल विनीता जी प्रधान को खेल के लिए स्थान में सहयोग प्रदान करने पर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
                              जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्द्र देवड़ा ने अपने उदबोधन में कहा कि खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स एक अच्छा प्लेटफार्म है जिससे खिलाड़ी डिसिप्लिन के साथ-साथ अपना केरियर भी बना सकता है गवर्नमेंट राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों को  प्रोत्साहन करने के लिए स्कॉलरशिप और स्पोर्ट्स कोटा से नौकरी का प्रावधान है जिससे खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल है। खेल विभाग हर साल ग्रीष्मकालीन शिविर लगाता है जिसमें बहुत सारे बालक एवं बालिका भाग लेते हैं और प्रशिक्षक उन्हें निखारने का कार्य करते हैं जिससे कैंप में अच्छे खिलाड़ी मिलते हैं। खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल है।

प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत सैयद आफताब आलम, सुनील जी हीवे, अशोक जी माली, कमलेश जी डोसी, दिनेश जी चंदवानी यशवंत सिंह राठौर, धर्मेंद्र सिंह रानेरा , हितेश जी साल्वी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के व्यवस्था प्रभारी विजय जी कोठारी ने किया एवं आभार मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के संयोजक श्री गगन कुरील ने माना।

Related Articles

Back to top button