प्रदेश

तनाव प्रबंधन पर सेमिनार का आयोजन

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ जुलाई ;अभी तक;  वरिष्‍ठ जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा के तनाव मानव का दुश्‍मन है और इससे मुक्ति पाना अति आवश्यक है ।इस विषय पर सेमिनार में तनाव को पहचानने और उसे प्रबंधित करने तथा मानसिक स्वास्‍थ्‍य में सुधार करने के बारे में गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज रतलाम में मनोचिकित्‍सा विभाग के विभागाध्‍यक्ष डॉ. कपिल देव आर्य द्वारा कई महत्वपूर्ण टिप दिये गये ।
कार्यक्रम के दौरान मंडल रेलवे चिकित्‍सालय की मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ. सिम्‍मी गुप्‍ता एवं डॉ. अवधेश अवस्‍थी द्वारा विशेष रूप से तनावपूर्ण वातावरण में मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के महत्‍वके बारे में विस्तार से समझाया गया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी के लिए तनाव एवं उससे मुक्ति विषय पर संवाद सत्र भी  आयोजित किया गया । इस सेमिनार में 50 से अधिक लोको पायलट एवं पैरामेडिकल स्‍टाफ नेभाग लिया।

Related Articles

Back to top button