प्रदेश

भवन निर्माण सामग्री सप्लाई करने के नाम पर व्यापारीयो से ठगी करने वाले दो आरोपीयो को पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा

पन्ना ७ अगस्त ;अभी तक ;  पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा ने पुलिस सभागार मे बताया कि भवन निर्माण सामग्री सप्लाई करने के नाम पर व्यापारीयों से ठगी करने वाले दो आरोपीयो को देवेन्द्र नगर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है तथा एक नाबालिग आरोपी अभी भी फरार है।

उन्होने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन लगाकर सस्ते दामो में ईट, गिट्टी, रेत एवं सीमेन्ट उपलब्ध करवाने का लालच देकर हम लोगो के साथ ठगी कर ली गई है। मामले को पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा गंभीरता से लेते हुये जाँच उपरान्त अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्रनगर मे अपराध क्र. 381/24 धारा 420 ता0हि0 एवं थाना गुनौर में अपराध क्रमांक 226/24 धारा 420 ता0हि0 का पंजीबद्ध करवाये गये। मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनु. अधि. पुलिस पन्ना एस. पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना के आदेशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना द्वारा गठित टीम के साथ मिलकर मामले के अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करके थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर के साथ साझा की गई। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपीयों को भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपीयो के कब्जे से 66 हजार रूपये नगद बरामद किये है। जो आरोपी गिरफ्तार हुए है उनमें राजकुमार उर्फ राजू होटले उम्र 40 वर्ष निवासी कुलुखेड़ी थाना बैरागढ़ जिला भोपाल, राहुल भारती उम्र 28 वर्ष निवासी खजुरी सड़क थाना खजुरी भोपाल पुलिस ने आरोपीयो के खिलाफ अपराध क्रमांक 381/24 धारा 420, इसी प्रकार थाना गुनौर में अपराध क्रमांक 226/24 धारा 420 ता0हि0, थाना कोहेफिजा जिला भोपाल मे अपराध क्रमांक 123/24 धारा 420, 467 ता0हि0 दर्ज किया गया था।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक रामहर्ष सोनकर, सउनि आर.पी. नामदेव, सउनि अशोक गौतम, प्र.आर. धीरेन्द्र सिंह, आदित्य कुशवाहा, रामकरण प्रजापति, आर. संजय बघेल, दिलीप शर्मा।

Related Articles

Back to top button