प्रदेश

रक्षाबंधन एवं हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आज

दीपक शर्मा

पन्ना ७ अगस्त ;अभी तक ;  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार, 7 अगस्त को सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व से रक्षाबंधन एवं हर घर तिरंगा अभियान के आयोजन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेंगे।

इस अवसर पर समस्त विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष सहित कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, जनपद पंचायत सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को भी शामिल होने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संबंधित जनप्रतिनिधियों सहित सर्वसंबंधितों से कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी व्हीसी कक्ष में उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है।

Related Articles

Back to top button