प्रदेश

*सीहोर-उज्‍जैन के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन* 

महावीर अग्रवाल
    मन्दसौर  १७ अगस्त ;अभी तक ;   यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए तथा आने वाले समय में सीहोर मेला के दौरान अतिरिक्‍त यात्रियों को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के सीहोर से उज्‍जैन के मध्‍य  प्रतिदिन तीन स्‍पेशल अनारक्षित ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया पर किया जाएगा। यह ट्रेन तत्‍काल प्रभाव से 26 अगस्‍त, 2024 तक चलेगी। खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी,रतलाम मंडल ने बताया कि इन ट्रेनों का शुजालपुर एवम मक्सी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में 2 मिनट का ठहराव रहेगा।
  *09326/09325 सीहोर उज्‍जैन सीहोर स्‍पेशल(अनारक्षित )* :-
 उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्‍या 09326 सीहोर उज्‍जैन स्‍पेशल 17 से 26 अगस्‍त, 2024 तक सीहोर से प्रतिदिन 11.30 बजे चलकर शुजालपुर12.20 बजे, मक्‍सी 13.15 बजे तथा उज्‍जैन 14.30 बजे आगमन होगा।इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09325 उज्‍जैन सीहोर स्‍पेशल 17 से 26 अगस्‍त, 2024तक उज्‍जैन से प्रतिदिन 16.00 बजे चलकर मक्‍सी 16.48 बजे, शुजालपुर 17.45 बजे एवं सीहोर 18.50 बजे  पहुँचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 10-10 फेरे चलेगी।
 *09330 सीहोर उज्‍जैन स्‍पेशल(अनारक्षित):-* गाड़ी संख्‍या 09330 सीहोर उज्‍जैन स्‍पेशल 17 से 26 अगस्‍त, 2024 तक सीहोर से प्रतिदिन 20.30 बजे चलकर शुजालपुर21.20 बजे, मक्‍सी 22.20 बजे एवं उज्‍जैन 23.10 बजे आएगी। यहट्रेन 10 फेरे चलेगी।
 *09334 सीहोर उज्‍जैन सुपरफास्‍ट स्‍पेशल(अनारक्षित):-* गाड़ी संख्‍या 09334 सीहोर उज्‍जैन स्‍पेशल 17 से 26 अगस्‍त, 2024 तक सीहोर से प्रतिदिन 14.20 बजे चलकर शुजालपुर 15.10 बजे, मक्‍सी 16.00 बजे एवं उज्‍जैन 16.45 बजे आएगी। यह ट्रेन 10 फेरे चलेगी।
ट्रेनों की आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन सहित अन्‍य जानकारियों के लिए कृपया  www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button