प्रदेश

ठेकेदार द्वारा बिना मंजूरी के किया गया अवैध उत्खनन नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा की गई शिकायत

दीपक शर्मा

पन्ना २३ मई ;अभी तक; सकरिया से डिघोरा तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य मे मिट्टी तथा मुरूम का अवैध उत्खनन ठेकेदार रवी शंकर जयसवाल द्वारा लगातार किया जा रहा है तथा जल उपयोगी तालाब एवं अन्य स्थानो पर भी अवैध उत्खनन किया गया। जिसको लेकर नगर पंचायत गुनौर के अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह राजपूत द्वारा एसडीएम गुनौर से की गई थी। लेकिन उक्त शिकायत पर एसडीएम द्वारा तत्काल कार्यवाही नही की गई। जिसको लेकर पुनः अध्यक्ष द्वारा शिकायती पत्र एसडीएम को सौपा गया। तब जा कर एसडीएम ने जांच के लिए तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारीयों के साथ टीम का गठन किया गया।

लेकिन फिर भी संबंधित ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नही की गई। बताया जाता है कि ठेकेदार द्वारा मुरूम तथा मिट्टी खोदने के लिए खनिज विभाग एवं नगर परिषद से भी कोई अनुमति नही ली गई है तथा लगातार मिट्टी मुरूम का उत्खनन किया जा रहा है। जिम्मेदार करते रहे गुमराह गुनौर नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह द्वारा ठेकेदार मेसर्स रवि शंकर जायसवाल के द्वारा नगर परिषद गुन्नौर की बिना मंजूरी के अवैध उत्खनन करने, साथ ही तालाब फोड़ने की शिकायत दिनांक 2/5/24 को गुनौर  एस डी एम रामनिवास चौधरी से की थी। नगर परिषद अध्यक्ष की शिकायत पर आनन फानन में गुनौर एस डी एम ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। इतना ही जांच कमेटी द्वारा मौके पर जाकर अवैध उत्खनन की सत्यता के साथ साथ आमजन मानस के उपयोग के लिए बने पानी के तालाब को नस्ट होना भी पाया गया। सूत्रों की माने तो मौके पर गए जांच दल के पहुंचने के पहले ही दलालों के माध्यम से सूचना पहुंच गई जिस कारण मोके से मशीने हटा ली गई थी। इसके बावजूद भी गुनौर एस डी एम राम निवास चौधरी द्वारा उक्त मामले में कार्यवाही करने की जगह मामले को दवाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उक्त मामले में मीडिया सहित आमजन मानस को गुमराह किया जा रहा है। फिलहाल पूर्व में रहे तहसील दार वर्तमान एस डी एम साहब की कार्यशैली से परिचित होने के चलते पूरे मामले की शिकायत दिनांक 22/5/24 को नगर परिषद गुनौर अध्यक्ष द्वारा पत्र के माध्यम से कलेक्टर पन्ना से की है। साथ ही मांग की है। उक्त मामले पर कार्यवाही कर ठेकेदार से राजस्व की वासूली की जावे जिससे ठेकेदार दुबारा से इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति न कर सके।

Related Articles

Back to top button