प्रदेश

वैश्य महासम्मेलन की जिला बैठक रविवार को हाटकेश्वर भवन में होगी 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २८ जून ;अभी तक;  वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई मंदसौर द्वारा 30 जून रविवार को भगवान श्री पशुपति नाथ की नगरी मंदसौर में नरसिंहपुरा रामटेकरी रोड स्थित हाटकेश्वर मांगलिक भवन (मनिहार जी की बगीची) में आयोजित वैश्य महासम्मेलन की जिला बैठक मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री एवम वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष  श्री उमाशंकर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में होगी ।  बैठक की अध्यक्षता वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय महामंत्री एवं संभाग प्रभारी श्री जगदीश अग्रवाल गरोठ करेंगे। बैठक में विशेष रूप से संभागीय अध्यक्ष श्री संतोष चोपड़ा नीमच ,मंदसौर जिला प्रभारी श्री नरेंद्र अग्रवाल संभागीय युवा प्रभारी कपिल भंडारी ,संभागीय अध्यक्ष अमित मारवाड़ी सहित अन्य वरिष्ठ जन  विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
                                इस आशय की जानकारी देते हुए वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष श्री जगदीशचंद्र चौधरी ,महामंत्री श्री भगवानदास विजयवर्गीय, मंदसौर तहसील अध्यक्ष श्री सत्यनारायण छापरवाल, कार्यक्रम संयोजक श्री सुभाष खंडेलवाल, श्री गौरव रत्नावत ऐडवोकेट ,युवा इकाई जिला प्रभारी श्री जगदीश काला, जिलाध्यक्ष श्री राकेश दुग्गड, जिला महामंत्री श्री दिलीप सेठिया महिला इकाई जिला प्रभारी श्रीमती भारती अग्रवाल जिलाध्यक्ष श्रीमती श्वेता अग्रवाल  ने बताया कि 30 जून रविवार को दोपहर 2:30 बजे से जिला बैठक आयोजित की गई है। जिसमें मुख्य अतिथि वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता रहेंगे। बैठक में 2 बजे से पंजीयन होंगे एवं 2.30 बजे पंजीयन तत्पश्चात बैठक आयोजित होगी । जिला बैठक में मंदसौर जिले में वैश्य महासम्मेलन की  चल रही गतिविधियों के बारे में चर्चा होगी और किस प्रकार से वैश्य महासम्मेलन का विस्तार  हो सके। वर्ष भर में  कौन-कौन से आयोजन वैश्य महासम्मेलन द्वारा किए जा। सकते है,ऐसे अनेक  प्रकल्पों पर विचार किया जाएगा । बैठक के पश्चात वैश्य महासम्मेलन की घर-घर सदस्यता अभियान के तहत प्रांताध्यक्ष श्री गुप्ता पांच नवीन सदस्यों के निवास स्थान पर जाएंगे और  महासम्मेलन की सदस्यता फॉर्म भरकर उन्हें वैश्य महासम्मेलन परिवार से जोड़ेंगे।
 वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित बैठक में मंदसौर मुख्य ईकाई, युवा, महिला इकाई के जिला पदाधिकारी ,सदस्यों के अलावा मंदसौर जिले की सभी तहसीलों मल्हारगढ़, दलोदा, सीतामऊ ,सुवासरा ,शामगढ़, गरोठ और भानपुरा से मुख्य इकाई , युवा इकाई  एवं महिला इकाई तीनों इकाइयों के तहसील अध्यक्ष, प्रभारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित होगे।

 


Related Articles

Back to top button