प्रदेश

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने अंततः अपने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तिओं को रद्द किया

पुष्पेंद्र सिंह
टीकमगढ़ 23 सितम्बर ‘अभीतक ‘केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार को अंततः अपने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तिओं को रद्द करने पर विवश होना पड़ा!
                                सूत्रों के अनुसार टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व और मौजूदा  कुछ विधायकों के विरोध के वाद, न चाहते हुए भी केंद्रीय मंत्री को अपने चहेते प्रतिनिधियों को उनके पद से पृथक करना पड़ा!सूत्र बताते हैं सांसद प्रतिनिधियों की न्यूक्तियों को लेकर जिस तरह से मीडिया में खबरें आयीं उससे केंद्रीय नेतृत्व ने साफ तौर पर मामला निपटाने की हिदायत दी थी!
                                     जबकि इस मामले को लेकर मानवेन्द्र सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद केंद्रीय मंत्री के तेवर उग्र हो गए थे और उन्होंने सांसद प्रतिनिधियों की न्युक्तियों को उचित ठहराते हुए, आरोप लगाने वाले नेताओं को, चेतावनी के लहजे में कहा था कि उन्होंने बर्र के छत्ते में हाथ डाला है जो उन्होंने ठीक नहीं किया!लेकिनआरोप लगाने वाले पूर्व मंत्री मानवेन्द्र को छतरपुर विधायक, ललिता यादव का समर्थन मिलने के बाद टीकमगढ़ जिले के दो पूर्व विधायकों क्रमशः राकेश गिरी एवं राहुल लोधी ने भी उक्त आरोपों को लेकर केंद्रीय मंत्री के सामने सवाल खड़े किये थे!
     राजनीति के जानकार जानते हैं कि बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती और बीरेंद्र कुमार के राजनैतिक रिश्ते सहज़ नहीं हैं जबकि टीकमगढ़ के विधायक रहे राकेश गिरी अपने कार्यकाल के दौरान मीटिंग में  उनसे उलझ चुके हैं गिरी का आरोप हैं कि जिन्होंने चुनाव में उनका विरोध किया था उन्हें ही केंद्रीय मंत्री ने सांसद प्रतिनिधि बनाया था!अब देखना ये होगा कि टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र की राजनीति में भविष्य में क्या उलटफेर होंगे?और इन राजनैतिक हालातों के दूरगामी परिणाम क्या होंगे?

Related Articles

Back to top button