प्रदेश

जिले में नियम विरूद्ध चल रही अनेक खटारा यात्री बसें, आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाए, जिम्मेवार मौन

दीपक शर्मा

पन्ना २४ अगस्त ;अभी तक ;  जिले में अनेक यात्री बसे परिवहन विभाग के नियमो को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से चल रही है। जिससे आये दिन सड़क हादसे हो रहें है। जिम्मेवार परिवहन विभाग द्वारा इस और ध्यान नही दिया जा रहा है तथा संबंधित यात्री बसों द्वारा परिवहन विभाग के नियमो की सरेआम धज्जियां उडाई जा रही है। बिना फिटनेश परमिट के अनेक खटारा बसें सड़क पर दौड़ती हुई नजर आती है। आंगे आगें भगने की होड़ में आये दिन दुर्घटना हो रही है।

बीते दिवस देवेन्द्र नगर सतना मार्ग पर परम ज्योती कंपनी की बस द्वारा एक मोटर साईकिल सवार को टक्कर मार दी। जिसमें उक्त मोटर साईकिल चालक की मौत हो गई तथा उसका साथी गंभीर हालत मे ईलाज करा रहा है एवं बस मे सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल भी हुए है। ’बस मालिकों की अनियमितताएँ और आर.टी.ओ. की मिलीभगतः’ से ’अधिक सवारियाँः बैठाते है। जिससे यात्रियों को असुविधा होती है और सुरक्षा मानक पूरे नहीं होते। ’सीटों की अंधाधुंध बढ़ोतरीः’ कंडक्टर की साइड सीटों की दूरी कम करके और आकस्मिक द्वार के सामने सीटें लगाकर बसों की क्षमता को बढ़ा दिया जाता है, जिससे आपातकालीन स्थिति में निकासी कठिन हो जाती है।

Related Articles

Back to top button