आनंद ताम्रकार। बालाघाट
बालाघाट १४ जुलाई ;अभी तक ; बालाघाट जिले में बना एक पुराना पुल इन दिनों लोगों की जान का दुश्मन बन चुका है। हम बात कर रहे हैं X आकार के पुल की जो अपनी अजीब बनावट के कारण आए दिन हादसों का सबब बन रहा है…अब तक ये पुल करीब एक दर्जन जानें निगल चुका है और आधा सैकड़ा से ज़्यादा हादसे हो चुके है लेकिन आज तक न मरम्मत हुई, ना चेतावनी के बोर्ड यहां लगाए गए।

बालाघाट-सिवनी नेशनल हाईवे पर कोयलारी गांव में बना यह पुल करीब 15 साल पहले बनाया गया था इसकी बनावट एक्स आकार की है यानी चार दिशाओं से आ रही सड़कें बीच में आकर एक ही पुल पर चढ़ती है ऐसे में रात के समय या तेज रफ्तार में चल रहे वाहन चालकों को पुल की दिशा समझ नहीं आती और फिर बड़ा हादसा हो जाता है। अब तक इस पुल पर दर्जनों बाइक, कार, ट्रक और डंपर पलट चुके है और दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है हाल ही में एक डंपर पुल की रेलिंग तोड़कर लटक गया। गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

बालाघाट-सिवनी नेशनल हाईवे पर कोयलारी गांव में बना यह पुल करीब 15 साल पहले बनाया गया था इसकी बनावट एक्स आकार की है यानी चार दिशाओं से आ रही सड़कें बीच में आकर एक ही पुल पर चढ़ती है ऐसे में रात के समय या तेज रफ्तार में चल रहे वाहन चालकों को पुल की दिशा समझ नहीं आती और फिर बड़ा हादसा हो जाता है। अब तक इस पुल पर दर्जनों बाइक, कार, ट्रक और डंपर पलट चुके है और दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है हाल ही में एक डंपर पुल की रेलिंग तोड़कर लटक गया। गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
पुल पर न कोई संकेत बोर्ड है, न स्पीड ब्रेकर और न ही कोई चेतावनी चिन्ह हादसों के बाद भी विभागीय अमला अब तक बेखबर बना हुआ है। भोपाल का 90 डिग्री ब्रिज, इंदौर का Z ब्रिज और अब बालाघाट का एक्स डिजाइन का पुल इसमें फर्क केवल इतना ही है कि यहां हादसे हो चुके हैं, जानें जा चुकी हैं। लेकिन फिर भी जिम्मेदारों की नींद नहीं टूटी।


