प्रदेश

श्री पशुपतिनाथ महादेव की धरा पर कल 7 मार्च को श्रीमती जशोदाबेन नरेन्द्र मोदी का होगा प्रथम आगमन

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ५ मार्च ;अभी तक;  तेली समाज की राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमती जशोदाबेन नरेन्द्रजी मोदी का कल 7 मार्च को भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की धरा पर प्रथम आगमन होगा। इस दौरान समाज द्वारा उनके सम्मान में भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी साथ ही तेलिया टैंक पर मॉ कर्मा उद्यान स्थल पर श्रीमती जशोदाबेन का महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह आयोजित होगा। 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर सभी के कल्याण के लिये जशोदाबेन मोदी भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का अभिषेक व पूजन अर्चन भी करेगी। दो दिवसीय आयोजन में दौरान देशभर से अनेक राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे।

उक्त जानकारी देते हुए तेली समाज के राष्ट्रीय महासचिव साहू कांतिलाल राठौड़ एडवोकेट ने बताया कि तेली समाज को सम्पूर्ण देश में सम्मान और गौरवान्वित करने वाले देश आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी की धर्मपत्नी, तेली समाज की राष्ट्रीय संरक्षक  व तेली समाज की बेटी श्रीमती जशोदाबेन मोदी अपने भाई श्री अशोक मोदी का प्रथम बार आगमन पर तेली समाज सहित नगरवासियों में काफी उत्साह है। 7 मार्च को दोप. 1 बजे श्रीमती जशोदाबेन मोदी के साथ एक वाहन रैली निकाली जाएगी जो सत्संग भवन से प्रतापगढ़ पुलिया, शुक्ला चौक, चारभुजा मंदिर नयापुरा रोड़, महाराणा बस स्टेण्ड से तेलिया तालाब स्थित मॉ कर्मा उद्यान स्थल पहुंचेगी। जहां पर मॉ कर्मा स्थल पर पूजा अभिषेक के पश्चात् जशोदाबेन का भव्य सम्मान समारोह आयोजित होगा। जशोदाबेन रात्रि विश्राम मंदसौर ही करेगी। दूसरे दिन 8 मार्च 2024 की प्रातः 5 बजे श्रीमती जशोदाबेन भूत भावन भगवान श्री पशुपतिनाथ का महाशिवरात्रि के दिन अभिषेक एवं पूजन अर्चन भी करेगी।

तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया ने सभी समाजजनां एवं नगरवासियों से श्रीमती जशोदाबेन नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत करने एवं उक्त आयोजनों में सम्मिलित होने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button