प्रदेश

आंखों में मिर्ची डालकर वेब सिरीज के प्रभाव मे चमक दमक वाली जिंदगी और अय्याशी करने के लिये किया था लूट का प्रयास

महावीर अग्रवाल
  मन्दसौर  एक जुलाई ;अभी तक;  वेब सिरीज के प्रभाव मे चमक दमक वाली जिंदगी और अय्याशी करने  के लिए मण्डी के पास स्थित स्मृति बेंक से व्यापारी की आंखो मे मिर्ची डालकर  रुपये से भरा बेग छिनने का प्रयास करने वाले आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार पकड़े गए आरोपी कालेज के स्टूडेंट है।
                               पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया में आज शाम को कंट्रोल रूम पर पत्रकारों को जानकारी डटे हुए बताया कि  6 जून 23 को सूचना प्राप्त हुई कि कृषि उपज मण्डी मन्दसौर के व्यापारी अरविंद पिता सुजानमल बोथरा 58 साल नि. सांकेत नगर मंदसौर के साथ दोपहर करीब 02.30 बजे फरियादी अपनी मोटरसाईकिल से अकेला स्मृति बेंक कृषि मण्डी उपज मंडी मन्दसौर से व्यापार के लिए 20 लाख रुपये निकालकर बेग मे रखकर बेंक के बाहर अपनी मोटरसाईकिल के पास आया इतने मे पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति ने फरियादी की आंखो मे लाल मिर्च पाउडर डाल दिया तथा फरियादी के हाथ मे से 20 लाख रुपये से भरा बेग छिनने की कोशिश की लेकिन फरियादी के द्वारा बेग को मजबूती से पकडने के कारण वह सफल नही हो पाया ओर चिल्लाचोट होने पर अज्ञात आरोपी गांधी नगर तरफ भाग गया । सूचना पर से थाना वाय डी नगर मंदसौर  पर अपराध क्रमांक 250/23 धारा 393 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
                                       पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली  को घटना के शीघ्र निराकरण हेतु पुलिस की अलग- अलग टीमो का गठन किया गया था। टीमो द्वारा तकनीकी विश्लेषण व मुखबिर तन्त्र की सहायता से घटना के हर एक पहलू पर बारिकी से कार्य किया जा रहा था। वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा घटना स्थल के अवलोकन पश्चात निर्देशित किया था कि आसपास के क्षेत्र शहर के आगम व निर्गम पर फोकस करते हुए सभी सी.सी.टी.वी. कैमरो के फुटेज चेक किये जाये जिस पर करीबन 100 कैमरो के फुटेज चेक किये गये । घटना स्थल  के आसपास के दुकानदारों , चाय नाश्ते की दुकान पर की गई पूछताछ के आधार पर आरोपियों की तलाश लगातार जारी थी। अज्ञात आरोपीयो की हर संभव तलाश की जा रही थी। व्यापारी से गहनता से चर्चा की गयी तथा घटनास्थल के आसपास क्षेत्र के जो CCTV फुटेज खंगाले थे। उसमे मिले सूत्र के आधार पर तलाश को दिशा दी गयी । मंदसौर शहर के विभीन्न स्थानो के CCTV फुटेज देखे गये जिसमें अज्ञात आरोपीयो का हुलिया, कपडे एवं मोटरसाईकिल ज्ञात हुई । जिनके फोटोग्राफ्स विभिन्न व्हाट्सअप ग्रुपो मे पोस्ट किये गये तथा मंडी क्षेत्र में काम करने वाले हम्मालो व्यापारियों को भी फोटो दिखाए गए जिस तरफ आरोपी घटना करने के बाद भागा था उधर आमजन व चाय, पान की दुकानों पर पूछताछ की गई जो वहां से एक मोटरसाइकिल से इनका निकलना ज्ञात हुआ बिना नंबर की सीडी डीलक्स हीरो मोटरसाइकिल जिसमें डिक्की लगी हुई है इस घटना में उन्हें लगातार पूछताछ के आधार पर यह तथ्य पाया कि इस तरह के एक लड़के 500 क्वार्टर के आसपास देखे गए हैं जो 500 क्वार्टर के आसपास रहने वाले पूर्व आरोपियों और किरायेदारों के संबंध में तस्दीक की गई लोगो को फोटोग्राफ्स दिखाये गये जिसमें ज्ञात हुआ कि एक कमरा लेकर कुछ लडके किराए पर रहते हैं जहां लोगों का आवागमन बना रहता है उस बिंदु पर विस्तार से जांच की गयी तो मानपुरा निवासी सौरभ शुक्ला तथा पिपरिया निवासी पंकज सिंह का घटना में संदिग्ध होना ज्ञात हुआ तथा CCTV मे आये हुलिये की एक मोटरसाइकिल एक मकान के बाहर खड़ी मिली जो उस मकान की तलाशी ली गयी तो पंकज और सौरभ बैठे हुए मिले जिनसे मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की तो उन्होने अपना पूरा नाम सौरभ पिता लोकेश शुक्ला उम्र 19 वर्ष निवासी भुवनेस्वरी माता जी के मंदिर के पीछे मानपुरा थाना सीतामऊ जो MIT में BA का स्टूडेंट है , टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, 2ND ईयर में अध्ययनरत है तथा पंकज सिंह पिता दशरथ सिंह उम्र 19 वर्ष ग्राम खखरई थाना पिपलिया मंडी जो MIT में BA, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी 2ND ईयर में अध्ययनरत होना बताया तथा उन्होंने बताया कि सेदरामाता थाना सीतामउ निवासी ललित पिता सुरेश राठौर जो जिसके पिता सीतामउ मण्डी मे काम करते है ललित का भी मण्डी आना जाना लगा रहता है उसने व्यापारियो को बडी रकम के साथ आते – जाते देख रखा था वेब सिरीज मे चमक – दमक जीवन शैली से प्रभावित होकर गाडी खरीदने, घूमने फिरने ओर महंगे कपडे, मोबाईल लेकर ऐश का जीवन जीने की चाह रखते थे । उन्होंने बताया कि आरोपीगण शाहिद कपूर की वेब सीरीज “फर्जी” से प्रभावित थे ओर लेविश लाईफ जीने के लिये तीनो ने लूट की करने की योजना बनाई थी । ललित ने घटना स्थल की रेकी की थी और टारगेट आईडेंटिफाई किया था । आरोपीगण फीस जमा करने कृषि मण्डी के पास स्मृति बेंक आते- जाते रहते थे इसी दौरान उन्होने देखा कि यहा व्यापारी बडी रकम लाते  ले जाते है । घटना को अंजाम देने के पहले दो – तीन दिन बेंक आना जाना कर रेकी की ओर ललित राठोर ने बेंक मे जाकर देखा था कि व्यापारी पैसा निकालने आया है तब तक आगे की चाय की दूकान पर पंकज और सौरभ मोटरसाईकिल से उसका इंतजार कर रहे थे जहा ललीत ने जाकर ईशारे से बताया कि व्यापारी अकैला है तथा उसकी मोटरसाईकिल ईशारे से बतायी की जैसे ही व्यापारी आयेगा उसे टारगेट करना है । पंकज सिंह जाकर बेंक के पास आड मे खडा हो गया तथा जैसे ही व्यापारी बाहर आकर मोटरसाईकिल पर रुपयो से भरा बेग टांगने लगा तभी पंकज ने अपने घर से लायी लाल मिर्ची उसकी आंखो मे झोंक दी ओऱ बेग छिनने का प्रयास किया व्यापारी द्वारा चिल्लाने पर वह डरकर भागा और चाय की दूकान के पास खडे सौरभ शुक्ला के साथ मोटरसाईकिल से भाग गया । पूछताछ पर पंकज ने बताया कि उसकी 10 बीघा की पेतृक खेती है तथा सौरभ की 04 बीघा की पेतृक खेती होने के बावजूद अय्याशी करने के उद्देश्य से उक्त घटना को अंजाम देना चाहा ।
 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जप्तशुदा मश्रुका – 01. घटना मे प्रयुक्त एक बिना नंबर की लाल काले रंग की डिक्की लगी हुई  हीरो एच.एफ.डिलक्स मोटरसाईकिल
*गिरफ्तार आरोपी*  –  01.सौरभ पिता लोकेश शुक्ला उम्र 19 वर्ष निवासी भुवनेस्वरी माता जी के मंदिर के पीछे मानपुरा थाना सीतामऊ
2. पंकज सिंह पिता दशरथ सिंह उम्र 19 वर्ष ग्राम खखरई थाना पिपलिया मंडी
*फरार आरोपी*   –  1- ललित पिता सुरेश राठौर नि. सेदरामाता थाना सीतामउ

Related Articles

Back to top button