प्रदेश

मंत्री बृजेन्द्र का मुकाबला करेंगे भरत मिलन

दीपक शर्मा

पन्ना २१ अक्टूबर ;अभी तक; बुंदेलखंड अंचल की पन्ना सीट पर कांग्रेस ने तेज-तर्राट एवं जुझारू नेता भरत मिलन पाण्डेय पर भरोसा जताया है। वे यहां भाजपा प्रत्याशी और शिवराज सरकार के खनिज साधन एवं श्रम विभाग के मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह का मुकाबला करेंगे। मंत्री बृजेन्द्र सिंह के कार्यकाल में पन्ना विधानसभा के अजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत केन नदी समेत निजी एवं शासकीय भूमियों से होने वाली रेत की बेतहाशा लूट पूरे समय सुर्खि़यों में रही है।

इसके आलावा जिले में पत्थर, हीरा तथा अन्य बहुमूल्य खनिज संसाधनों का नियम-कानूनों धज्जियां उड़ाते खनन माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर अंधाधुंध हुआ दोहन किया गया है। अजयगढ़ क्षेत्र से आने वाले कांग्रेस नेता भरत मिलन पूर्व में अनेकों बार रेत के अवैध खनन और क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर खनिज साधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पर तीखा हमला बोलते रहे हैं। जिस पर पलटवार करते हुए मंत्री बृजेन्द्र ने भी अनेक मौकों पर भरत मिलन को ही सबसे बड़ा उत्खननकर्ता करार दिया था।

बहरहाल दोनों ही प्रत्याशियों के बीच में पूर्व में गंभीर आरोप-प्रत्यारोप की जुबानी जंग को देखते हुए इनके मध्य रोचक मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है। भ्रत मिलन पान्डेय को टिकिट मिलने से अजयगढ तहसील अन्तर्गत भारी जन समर्थन मिलने की उम्मीद की जा रही है। जिससे मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह की हालत पतली भी हो सकती है। फिलहाल अभी स्थिती स्पष्ट नही हो पायेगी, क्योकि जब तक नामांकन की तारीख पूर्ण नही हो जाती, क्योकि कितने लोग, किन किन दलो से, चुनाव लडते है तथा किसको कितना नुकसान पंहुचा पाते है। फिलहाल पन्ना विधानसभा मे मुकाबला रोचक होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button