प्रदेश

बस हादसे में मृतकों की संख्या 25 हुई, मजिस्ट्रियल तथा अन्य तकनीकी जांचें आरंभ

आशुतोह पुरोहित
खरगोन ११  मई :;अभी तक;  मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में कल हुई दुर्घटना में एक यात्री की आज हुई मृत्यु के चलते मृतकों की संख्या 25 हो गई है।
खरगोन के जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि इंदौर स्थित निजी अस्पताल में उपचार रत लिक्खी निवासी 32 वर्षीय मुख्तियार मुंशी की आज मृत्यु हो जाने के चलते घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिवार ,गंभीर रूप से घायल तथा साधारण रूप से घायल लोगों को आज 1.18 करोड़ रु सहायता राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए गए।
उन्होंने बताया कि घटना घटना की खरगोन के एसडीएम ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में कल से विभिन्न तथ्य जुटाकर मजिस्ट्रियल जांच आरंभ कर दी गई है। वह 15 दिन में अपनी जांच पूरी करके सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि नागरिकों ने सड़क की बनावट आदि से जुड़ी शिकायतें की थी जिसके चलते आज भोपाल और चेन्नई के तकनीकी दल ने घटनास्थल पर जाकर संबंधित विभागों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तकनीकी दलों की जांच रिपोर्ट और विभिन्न अनुशंसा के मुताबिक आवश्यक सुधार कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कल रात्रि से जिले में ओवरलोड वाहनों तथा फिटनेस सम्बंधित दस्तावेजों की सख्ती से जांच पड़ताल आरंभ कर दी गई थी और करीब 20 बसों समेत 60 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिला कलेक्टर ने दुर्घटना के बाद वहां पहुंचे ग्रामीणों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि उन्होंने घायलों को समय रहते नहीं निकाला होता तो मृतक संख्या काफी ज्यादा हो सकती थी।
उधर उपचार रत बस चालक सुनील राठौर ने पत्रकारों को बताया कि पुल के ठीक पहले स्पीड ब्रेकर पर बस का कमानी पत्ता टूट गया और बस एक तरफ असंतुलित होकर रेलिंग तोड़कर गिर गई।
उल्लेखनीय है कि कल सुबह 9:00 बजे खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र के डोंगर गांव के समीप स्थित बोराड़ नदी की पुल से निजी यात्री बस के गिर जाने के चलते 25 यात्रियों की मृत्यु हो गई तथा 46 अन्य घायल हो गए थे।

 

Related Articles

Back to top button