प्रदेश

अच्छे कर्म करने वाला व्यक्ति कभी परेशान एवं दुखी नही होताः-ब्रम्हकुमारीज़ बहन जी

दीपक शर्मा

पन्ना ९ जनवरी ;अभी तक; प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने ग्राम जनवार पंहुचकर गरीब असहाय लोगो को कंबल बितरित किये। इस दौरान सीता बहन जी ने सभी को संबोंधित करते हुए कहा की व्यक्ति अपने कर्मो से दुखी व परेशान होता है। इसलिये जीवन में श्रैष्ठ व पवित्र कर्म करने चाहिये गलत कार्य से बचना चाहीए। व्यक्ति को अच्छे कर्म करते हुए श्रेष्ठ गुंण जैसे सात्वविक विचार सातविक भोजन आदि करना चाहीए। जिससे व्यक्ति स्वंय ही अच्छे कर्म करता है एवं बीमारीया तथा नशा भी नही करता है।

Related Articles

Back to top button