प्रदेश

ओंकारेश्वर में सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर शनिवार को 2 लाख भक्तों की भीड जुंटने  की संभावना

मयंक शर्मा

खंडवा १३ अक्टूबर ;अभी तक;  नर्मदा तट की जिले की ज्योंतिर्लिर्ग  नगरी ओंकारेश्वर में सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर शनिवार को 2 लाख भक्तों की भीड जुंटने  की संभावना है। इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। शनिवार को सर्व पितृ मोक्ष जिसे निमाड़ मालवा अंचल में में भूतड़ी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है, । यहा अमावश्या की नूर्प संध्या पर करीब 50 हजार से अघिक श्रद्धालुजन पहंुच चुके है।

यहां 3 दिन भीड़ रहने की संभावना है। देह बााधा से पीडित लोगों की तांत्रिक क्रियाओं से राहत हमलजी है इसलिये बडी संख्या में निमाड व मालवा के दर्जन भर जिलो से ग्राम गा्रम पीडितजन उनके रिश्तेदरो के साथ पहुंचते हैं।इसके लिये नर्मदा का संगम तट पर शुक्रवार मध्य क्रिया से झाछछ फूक जंत्र कियाओ का दोर शुरू हो ताजा है जो अगजे 35 घण्टे तक चलता है।
एसडीएम ने कहा कि भीड को देखते हुये व्यापक व्रूवस्थायें की गयी है। थाना प्रभारी बलवीरसिंह बिसेन के सुरक्षा व्यवस्था को चाकस ररखने की बात कहीं है।

Related Articles

Back to top button