प्रदेश

होमगार्ड सैनिक की शिकायत पर मामला दर्ज, रेत चेकिंग के दौरान अभद्रता का मामला  

दीपक शर्मा
पन्ना ११ दिसंबर ;अभी तक; पन्ना में खनिज विभाग के दल द्वारा आज खनिज चेकिंग के दौरान दहलानचैकी के पास अभद्रता और शासकीय कार्य में बाधा डालने पर पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है।
                                      इस संबंध में खनिज अधिकारी रवि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की वह सहायक खनिज अधिकारी सहित सैनिक खूब सिंह यादव और रामखिलावन यादव खनिज चेकिंग के लिए गए थे। इस दौरान दहलानचैकी के पास आयशर ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 35 एए 3876 की ट्राली में भरी रेत आते देखकर रूकवाया गया। इसी समय बाइक से पहुंचे बहादुरगंज थाना अजयगढ़ निवासी पिंटू रावत और शनि रावत द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई और रोकने पर सड़क पर रेत फेंककर भाग गए। अभद्रता और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर सैनिक सब्बीर खान द्वारा सिविल लाइन चौकी प्रभारी से आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग पर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 353, 332, 186, 294, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button